अमरावती

ठेका पदभर्ती के खिलाफ शिक्षक महासंघ आक्रामक

सरकारी आदेश की जलाई होली

अमरावती/दि.26– सरकारी व अर्धसरकारी महकमों ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों तक के 138 प्रवर्ग वाले पद ठेका पद्धति से भरने को लेकर लिए गए सरकारी निर्णय का निषेध करते हुए शिक्षक महासंघ द्बारा सरकारी आदेश की होली जलाई गई. स्थानीय शिक्षा उपसंचालक कार्यालय के समक्ष गत रोज अपने पदाधिकारियों के साथ तीव्र निषेध आंदोलन करते हुए शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष शेखर भोयर ने कहा कि, सरकार द्बारा ठेका पदभर्ती के संदर्भ में जारी किया गया आदेश सुशिक्षित बेरोजगारों के लिए बेहद घातक है और इस आदेश की वजह से सरकारी व अर्धसरकारी नौकरियां खत्म होकर निजी हाथों में चली जाएगी. इस आंदोलन के समय शिक्षक महासंघ के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ ही कई सरकारी व अर्धसरकारी विभागों में पदभर्ती की प्रतिक्षा कर रहे बेरोजगार युवक बडी संख्या में शामिल हुए.

Back to top button