अमरावतीमहाराष्ट्र

दसवीं, बारावीं के अभ्यासक्रम पर शिक्षकों का फोकस

11 फरवरी से बारावीं, 21 फरवरी से दसवीं की परीक्षा

अमरावती /दि. 3– इस साल दसवीं व बारावीं की परीक्षा जल्द ली जाएगी. जिसकी वजह से जिले के शिक्षक अभ्यासक्रम पूर्ण करने में जुट चुकें हैं. शिक्षकों का फोकस दसवीं व बारहवीं के अभ्यासक्रम पर है. 10 वीं और 12 वीं बोर्ड की परीक्षा को दो महिने बाकी है. जिसमें शिक्षक अभ्यासक्रम पूर्ण करने पर जोर दे रहे है.
महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल की ओर से फरवरी से मार्च 2025 के दौरान 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा ली जाएगी. जिसका टाइम टेबल भी घोषित कर दिया गया है. 12 वीं की परीक्षा 11 फरवरी से 18 मार्च वहीं 10 वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 17 मार्च के दौरान ली जाएगी. दोनों ही परिक्षाओं की नियोजित तारीखों से पहले शिक्षक अभ्यासक्रम को पूर्ण करने का प्रयास कर रहे है. दीपावली की छुट्टी के बाद दूसरे सत्र की शाला शुरु हुई थी. ऐसे में विधानसभा चुनाव के कामों शिक्षक व्यस्त थे. परिणामस्वरुप अभ्यासक्रम पूर्ण न हो सका था. वहीं 21 नवंबर को शिक्षक मंडल ने 10 वीं और 12 वीं का अंतिम टाइम टेबल वेबसाइट पर डाल दिया. जिसमें अब शिक्षक अभ्यासक्रम को पूर्ण करने में जुट गए है.

* 24 जनवरी बारावीं की मौखिक परीक्षा
24 जनवरी से बारावीं के प्रॅक्टीकल व मौखिक परीक्षा मूल्यांकन तथा एनएसक्यूएफ अंतर्गत व्यवसायिक अभ्यासक्रम प्रॅक्टीकल परीक्षा 24 जनवरी से 10 फरवरी के बीच ली जाएगी.

* 3 फरवरी से दसवीं की मौखिक परीक्षा
दसवीं कक्षा के प्रॅक्टीकल, श्रेणी, मौखिक परीक्षा व अंतर्गत मूल्यमापन परीक्षा 3 फरवरी से 20 फरवरी के दौरान ली जाएगी. जिससे विद्यार्थियों में अभी से ही तैयारियां शुरु कर दी है.

* विद्यार्थी लगे तैयारी में
दसवीं, बारावी की परीक्षा महत्वपूर्ण रहती है. पालक भी परिक्षाओं के लेकर जागरुक रहते है. परीक्षा का टाइम टेबल घोषित किए जाने के पश्चात अब विद्यार्थी परीक्षा के तैयारी में लगे है.

Back to top button