![Teacher-Forum-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/06/14-21-780x470.jpg?x10455)
अमरावती/दि.29 – संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ शिक्षण मंच व्दारा हर साल की तरह इस साल भी वार्षिक सदस्य पंजीयन की शुरुआत की गई. जिसमें विद्यापीठ अंतर्गत आनेवाले सभी महाविद्यालयों में भेंट देकर सदस्यों से चर्चा कर उनकी समस्या जानी गई. विद्यापीठ स्तर पर पिछले साल शिक्षक मंच व्दारा विविध उपक्रम चलाए गए थे. जिसमें प्राध्यापकों व प्राचार्यो की समस्याओं का निराकरण किए जाने की जानकारी भी दी गई.
हाल ही में शिक्षकमंच व्दारा पंजीयन हेतु यवतमाल जिले का दौरा किया गया. इस दौरे में अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रा. प्रदीप खेडकर, महिला प्रदेश अध्यक्षा प्रा. डॉ. मिनल भोंडे, प्रा. अरुणा पाटील, प्रा. राजेंद्र क्षिरसागर, यवतमाल जिला शिक्षक मंच अध्यक्ष प्रा. डॉ. राधेश्याम चौधरी, डॉ. सुनीता गुप्ता, डॉ. वीरा मांडवकर, डॉ. विवेक विश्वरुपे उपस्थित थे.