
अमरावती-/ दि.6 महाराष्ट्र सचिव अभिनंदन पेंढारी द्वारा शिक्षक दिन का औच्यत साधकर एक कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षको का मोती की माला से सत्कार किया गया.
कार्यक्रम के अध्यक्ष मूक बधिर विद्यालय के अध्यक्ष पुरुषोत्तम मूंधड़ा, प्रमुख अथिति प्रा. बाबूराव अंभोरे दीपक हुंडीकर, शशिकला कोलपकर उपस्थित थे. सबसे पहले डॉ राधाकृष्णन के प्रतिमा को हार पहनाकर अपने प्रस्तविक भाषण में अभिनंदन पेंढ़ारी ने शिक्षक दिन का महत्व समझाया साथ ही सभी शिक्षक को संबोधित कर उनके आगे के भविष्य के लिए सूभेक्षा दी. इस अवसर पर श्री पुरुषोत्तम मूंधड़ा ने शिक्षण के महत्व को समझाकर शिक्षको का योगदान देश के विकास में ंकितना बडा है बताया. प्रा अंभोरे ने ज्ञान से मनुष्य का व्यक्तित्व कैसा निखारा जा सकता है. साथ ही ज्ञान क्यों आवश्यक है? इसपर प्रकाश डाला.
दीपक हुंडिकर ने नये तंत्रज्ञान को अपनाकर नई पीढी को को अपना विकास कौशल कैसा बढाया जा सकता है इसपर जोर दिया. इस वक्त सत्कार मूर्ती अहिल्याबाई की शिक्षिका अनीता कोल्पकर साथ ही शारदा विद्यालयाकी शिक्षिका सौ शुभांगी कोलापकर इनोने अपने भाषण में इस सत्कार से आने वाले समय हमे नई प्रेरणा मिलती है और आगे भी हम हमारा शिक्षण का कार्य अच्छी तरह निभायेंगे. आपने किए सत्कार के लिए आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन अभिनंदन पेंढ़ारी एवं आभार अजय कोलपकर ने दिए इस वक्त अजय गंदे, अतुल कालबंदे, तिसीका तायड़े, वैष्णवी ठाकरे, सुरेश धावडे, प्रभु पवार, अरुण बनारसे उपस्थित थे.