अमरावती

समय समाप्त होने से पूर्व ही शिक्षकों ने स्कूल को लगाया ताला

प्राचार्य व शिक्षकों पर कार्रवाई करने की मांग

नांदगांव पेठ/दि.25– जिला परिषद स्कूलों की पहले ही दयनीय अवस्था हो गई है. संकट में आई इन स्कूलों का दर्जा सुधारने के बजाय शिक्षक वर्ग केवल उपस्थिति दर्शाने में धन्यता मानते है. ऐसे में सोमवार को यहां के जिला परिषद हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय में छात्रों की संख्या कम रहने से शाला प्रबंधन ने दोपहर चार बजे ही स्कूल को ताला लगाकर छात्रों को छुट्टी दे दी. तथा शिक्षक वर्ग भी कर्तव्य निभाने के बजाय मौके का फायदा उठाकर घर निकल गए. युवा सेना के जिला महासचिव प्रा.मोरेश्वर इंगले ने सोमवार की दोपहर चार बजे स्कूल को भेंट दी. इस दौरान उन्हें स्कूल के प्रवेशद्वार पर ताला लगा दिखाई दिया. उन्होंने तुरंत इसके फोटो निकालकर शिक्षा विभाग को भेजे, परंतु स्कूल प्रशासन द्वारा इसके दबाने का प्रयास किया गया. यहां के शिक्षक समय का पालन नहीं करते, ऐसा कई बार दिखाई दिया है, यह आरोप प्रा.इंगले ने किया है. सोमवार को नांदगांव पेठ में अनेक स्थानों पर नवरात्रि निमित्त महाप्रसाद का आयोजन किया गया था. इसलिए अधिकांश विद्यार्थी अनुपस्थित थे. कई मंडलों ने शिक्षकों को भी निमंत्रण देने से शिक्षकों ने साढेचार बजे स्कूल को छुट्टी देकर महाप्रसाद के लिए जाने की बात कही. शिक्षकों ने कोई सूचना न देकर अपनी मनमर्जी से स्कूल को छुट्टी देना नियमों का उल्लंघन है. इस प्रकरण की जांच कर कार्रवाई करने की मांग प्रा.मोरेश्वर इंगले ने की है.

* जांच की जाएगी
शिक्षा विभाग में बैठक रहने से मैं स्कूल में मौजूद नहीं था. इस संबंध में मैंने जानकारी लेने पर नवदुर्गा मंडल के पदाधिकारियों ने शिक्षकों को महाप्रसाद लेने का अनुरोध करने से उन्होंने 15 मिनट पहले स्कूल बंद की. इस संबंध में जांच की जाएगी.
-देवेंद्र ठाकरे, प्राचार्य
जि.प.हाईस्कूल व कनिष्ठ महा.नां.पेठ

Related Articles

Back to top button