अमरावती

शिक्षक संगठन का सीएम को निवेदन

ठेका पद्धति अन्यायपूर्ण

अमरावती/दि.18– सरकारी निम्न सरकारी शिक्षक संगठन ने ठेका पद्धति से पद भर्ती को उच्च शिक्षा प्राप्त बेरोजागरों संग अन्याय बताते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नाम एक निवेदन जिलाधीश को सौंपा. योग्य निर्णय लेने की मांग संगठन ने की. इस समय डी. एस. पवार, विजय सावरकर, एच. बी. घोम, श्रीकृष्ण माहोरे, भास्कर रिठे, डी. वी. देशमुख, एस. डी. कपाले एस. शिरके, डी. एम. पाडलकर और समिति पदाधिकारी उपस्थित थे. निवेदन में कहा गया कि ठेका पद्धति से वेतन और कंपनी को मिलनेवाले हिस्से का सरकार ने अनुपात तय किया है. इससे सुशिक्षित बेरोजगारों पर बडा अन्याय हो रहा है.

Back to top button