अमरावती/दि.5-विद्याभारती शैक्षणिक मंडल द्बारा संचालित स्थानीय पत्रकार कॉलोनी स्थित विद्याभारती माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक- पालक सभा का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर अध्यक्ष के रूप में मंच पर मुख्याध्यापक एस. बी. राजपूत, पालक प्रतिनिधि के रूप में वरिष्ठ नागरिक रज्जू सिंह ठाकुर व सभी पालक तथा शिक्षक उपस्थित थे.
सर्वप्रथम उपस्थित मान्यवरों के हस्ते माता सरस्वती की प्रतिमा का पूजन कर माल्यार्पण किया गया. उसके पश्चात विद्यालय के सभी शिक्षकों ने एस.एस.सी. बोर्ड की परीक्षा को लेकर पूछे जाने वाले प्रश्न पत्र का प्रारूप विषय निहाय सभी पालकों के समक्ष रखा. विद्यालय के पर्यवेक्षक एस. आर. कडू ने अपनी प्रस्तावना में विस्तृत रूप से विद्यालय की विविध गतिविधियों तथा विशेषताओं को पालकों के सम्मुख प्रस्तुत किया. कक्षा 10 वीं के शिक्षक, डॉ. ए. पी. यादव व एन. एस. काले ने भी इस अवसर पर अपना मनोगत व्यक्त किया. मुख्याध्यापक एस. बी. राजपूत ने अपने अधिभाषण में उपस्थित पालकों को विद्यालय की प्रगति एवं छात्रों को सफल होने के गुर भी बताए. कार्यक्रम का संचालन एन.एस. काले ने किया व आभार डॉ. ए.पी. यादव ने माना. पालकसभा में पालक, विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.