अमरावती

बिंदू नामावली व दुर्गम तबादले को लेकर शिक्षकों का बेमियादी धरना

प्रहार शिक्षक संगठन के नेतृत्व में आंदोलन

* 4 जिलों के शिक्षकों का सहभाग
अमरावती/दि.8– अमरावती जिला परिषद में शिक्षक संवर्ग की बिंदू नामावली नियमबाह्य है. विगत 2 वर्ष में बिगर अनुसूचित जमाति क्षेत्र के बाहर मागास वर्गीयों का आरक्षण इस गलत बिंदू नामावली के कारण प्रभावित हुआ है. जिसे लेकर शासन स्तर पर दुरुस्ती के आदेश जारी होने के बावजूद भी नियमबाह्य बिंदू नामावली में सुधार नहीं हुआ. जिस पर शिक्षकों ने रोष व्यक्त कर संभागीय आयुक्तालय के सामने बेमियादी धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया. प्रहार शिक्षक संगठन के नेतृत्व में शुरु इस आंदोलन में 4 जिलों के शिक्षक सहभागी हुए है.
जिला परिषद अंतर्गत प्राथमिक शिक्षक संवर्ग की बिंदू नामावली 2019 में अन्य मागास वर्गीय शिक्षक कर्मचारियों पर अन्याय किया गया. जिस पर सामान्य प्रशासन विभाग द्बारा संभागीय आयुक्त व जिला परिषद सीईओ को नियमबाह्य बिंदू नामावली की जांच करने, बिगर पेसा में आरक्षण कायम रखने के आदेश जारी किये थे. लेकिन 2 वर्ष पहले जारी इन आदेश पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई. जिसे लेकर प्रहार के महेश ठाकरे के नेतृत्व में 6 जून को जिला परिषद के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. आंदोलन में शिक्षकों ने उठक-बैठक कर जिला परिषद प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त किया. जिस पर सीईओ अविश्यांत पंडा ने इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था. लेकिन अभी तक उस दिशा में कोई काम नहीं हुआ. जिससे आज से संभागीय आयुक्तालय पर बेमियादी धरना प्रदर्शन व अनशन आंदोलन शुरु किया गया है. इस आंदोलन को जिले की शिक्षक सेना, दुर्गम क्रांति शिक्षक संगठन, महाराष्ट्र राज्य, प्राथमिक शिक्षक संघ, सेवा निवृत्त शिक्षक संघ समेत कई सामाजिक व राजकीय पार्टीयों ने समर्थन जाहीर किया है.

Related Articles

Back to top button