शिक्षकों का वेतन सीएमपी प्रणाली व्दारा शिक्षक सहकारी बैंक से करे
अमरावती जिला परिषद प्राथमिक शिक्षा संगठन की मांग
अमरावती/दि.30 – शालार्थ प्रणाली अंतर्गत जिला परिषद शिक्षकों का नियमित वेतन सीएमपी प्रणाली व्दारा राष्ट्रीयकृत बैंक व्दारा अदा करने बाबत सुझाया है. किंतु अमरावती जिले के सभी प्राथमिक शिक्षकों का वेतन तथा शिक्षकों का निवृत्ति वेतन दि. अमरावती जिला परिषद शिक्षक सहकारी बैंक ली. अमरावती मार्फत वर्ष 1990 से वेतन वितरण का काम शुरु है. जिसके बाद भी शिक्षकों का वेतन शिक्षक बैंक से करना चाहिए, इस तरह का निवेदन जि.प.प्रशासन को दिया गया है.
शिक्षक बैंक वेतन वितरण के बदले सरकार की ओर से इसी प्रकार का मुआवजा कमिशन न लेते हुए 80 से 90 प्रतिशत शिक्षकों का वेतन तथा सेवानिवृत्ति कर्मचारियों का निवृत्ति वेतन वितरण का काम कर रहा है. शिक्षक बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक में शालरी ऑनर्स बैंक के तहत परवाना दिया है. शिक्षकों का वेतन देने संदर्भ में सरकार ने जो शर्ते लगाकर दी थी, उसके अनुसार शिक्षक बैंक में सीईएस प्रणाली अंतर्गत व्यवहार शुरु है. अमरावती जिले के शिक्षकों का वेतन सीएमपी व्दारा होना चाहिए, इसके लिए जालना जि.प. का दौरा आया था. इसमें तय अनुसार आगामी कुछ महिने में शिक्षकों का वेतन सीएमपी प्रणाली व्दारा होगा. इस पृष्ठभूमि पर अमरावती जिले के शिक्षक संगठन पदाधिकारियों ने अमरावती जिप के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, शिक्षण सभापति और प्राथमिक शिक्षाधिकारी को निवेदन देकर चर्चा की. इस समय अखिल महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति, महाराष्ट्र राज्य केंद्र प्रमुख व पदवीधर सभा, महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद, शिक्षक महामंडल, प्राथमिक शिक्षक संघ, अखिल भारतीय राज्य उर्दू शिक्षक संगठन, महाराष्ट्र राज्य अपंग कर्मचारी संगठन 32, म.रा.कास्ट्राईब शिक्षक संगठन व अन्य संगठन पदाधिकारी उपस्थित थे.