अमरावतीमहाराष्ट्र

शिक्षकों को केवल पढाने का ही काम दें – विधायक प्रवीण स्वामी

अमरावती/ दि. 4– सरकारी खर्च से सभी को नि:शुल्क शिक्षा और सभी स्तर पर केजी से पीजी तक मिलनी चाहिए, ऐसा निर्णय आयफेटो के राष्ट्रीय अधिवेशन में किया गया. कोल्हापुर में देशभर के विविध राज्यो से आए प्राथमिक शिक्षक संगठन के प्रतिनिधि ने अधिवेशन के अधिवेशन में विविध निर्णय किए. उसमें प्रमुख रूप से यह निर्णय लिया कि इसी के साथ सभी को पुरानी पेन्शन योजना लागू करनी चाहिए. केन्द्र सरकार ने जीडीपी का 10 प्रतिशत खर्च करना चाहिए व सभी राज्यों ने अपने बजट का न्यूनतम 30 प्रतिशत खर्च शिक्षा पर करे. देश भर के शिक्षकों के लिए अभ्यासक्रम वेतन के लिए समान नीति हो. सभी स्तर पर शिक्षा में सभी स्तर पर होनेवाले निजीकरण रोके जाए, ऐसे विविध निर्णय लिए गये. इस समय खुले अधिवेशन के उदघाटक विधायक प्रवीण स्वामी ने कहा कि शिक्षकों को केवल पढाने का काम दिया जाना चाहिए. अशैक्षणिक काम से शिक्षक डामाडोल हो गया है. विद्यार्थी और शिक्षक यह बिछडने लगे है. जिसके कारण सभी सरकारी शालाएं बंद हो जायेगी. ऐसा न हो इसके लिए सरकार ने शिक्षकों को पढाने के अतिरिक्त अन्य किसी भी प्रकार का काम न दे. राज्य में शिक्षको के साथ ही देश भर के शिक्षकों के आंदोलन में अलग सक्रिय उपक्रम में भाग लेकर शिक्षकों को सहयोग करने का उन्होंने बताया.

Back to top button