अमरावती

शिक्षकों को प्रलंबित चटोपाध्याय वेतन दिया जाए

जिप वित्त सभापति व गुटविकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

दर्यापुर दि.29 – पंचायत समिति में कार्यरत 33 शिक्षकों को वर्ष 2019 व 2020 में उनकी सेवा के 12 वर्ष पूरे होने के कारण जिला परिषद चयन समिति ने उन्हें चटोपाध्याय वेतन श्रेणी लागू कर वेतन निश्चित करने के आदेश दिये थे. अर्थ विभाग के लेखाधिकारी ने पडताल कर इसकी जिम्मेदारी गुट शिक्षाधिकारी को सौंपी थी. परंतु दो वर्ष बीत जाने के बाद भी शिक्षकों को चटोपाध्याय वेतन लागू नहीं हुआ. यह श्रेणी तत्काल लागू करे, ऐसी मांग को लेकर शिक्षकों ने जिप सभापति व गुट विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
शिक्षकों के वेतन निश्चित करने की पडताल संबंधित कर्मचारियों ने वरिष्ठ कार्यालय से नहीं ली. जिसके कारण संबंधित शिक्षकों को मिले वरिष्ठ वेतन श्रेणी के कारण होने वाले फर्क की बकाया रकम नहीं मिली. पिछले डेढ वर्षों संगठना व संबंधित शिक्षक अवगत करा रहे थे, परंंतु अब शिक्षक समिति के तहसील अध्यक्ष तुलशिदास धांडे ने आक्रामक कदम उठाए है. इस वजह से ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों को न्याय देने की मांग की गई. इस बात को गंभीरता से लेते हुए जिप वित्त व स्वास्थ्य सभापति बालासाहब हिंगणीकर ने आठ दिन के अंदर उन्हें उनका अधिकार दिलाने का आश्वासन दिया. इस समय शिक्षक समिति के अध्यक्ष तुलशीदास धांडे, महासचिव नंदकिशोर रायबोले, कार्याध्यक्ष गजानन मेहेरे, कोषाध्यक्ष आल्हाद तराल, महिला तहसील अध्यक्ष सविता ढाकरे, महिला महासचिव संगीता कोकाटे, वरिष्ठ मार्गदर्शक संजय गावंडे, नंदकिशोर कालमेघ, शिवशंकर खंकरे, अतुल पिसोले, सिध्देश्वर मुंडे, इरफान पठान, संदीप बेराड आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button