शिक्षकों को वरिष्ठ श्रेणी व चयन श्रेणी का लाभ दिया जाए
उर्दू टिचर्स एसोसिएशन ने सौंपा विधायक सुलभा खोडके को निवेदन
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१५ – शिक्षकों को वरिष्ठ श्रेणी तथा चयन श्रेणी का लाभ दिया जाए ऐसी मांग उर्दू टिचर्स एसो. ने विधायक सुलभा खोडके से की. एसो. द्वारा विधायक सुलभा खोडके (MLA Sulbha Khodke) को इस आशय का निवेदन सौंपा गया. निवेदन में कहा गया है कि, शिक्षकों को वरिष्ठ श्रेणी व चयन श्रेणी लागू नहीं की गई है और न ही २०१५ से चयन श्रेणी के लिए प्रशिक्षण लिया गया. जिसकी वजह से अधिकांश शिक्षक लाभ से वंचित है.
उर्दू टिचर्स एसो. द्वारा राज्य सरकार से निवेदन किया गया है कि प्रशिक्षण का आयोजन होने तक शिक्षकों को हमी पत्र के आधार पर वरिष्ठ व चयन श्रेणी का लाभ दिया जाए. इसके पहले भी इस तरह की परिस्थिति निर्माण होने पर शिक्षकों को लाभ दिया गया था. इस विषय को लेकर उर्दू टिचर्स एसो. जल्द ही इस मुद्दें पर राज्य की शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड तथा शिक्षण राज्य मंत्री बच्चू कडू से मिलकर तत्काल निर्णय लेने का आग्रह करेंगे. निवेदन देते समय विभागीय अध्यक्ष गाजी जहोरोश सर के साथ विभागीय सचिव मो. सादिक नय्यर, मो. अकिल, तनवीर अहमद, रफीक नौरंगाबादी, अरशीद नईम व उर्दू टिचर्स एसो. अमरावती के पदाधिकारी उपस्थित थे.