आगामी आंदोलन के लिए शिक्षक रहे तैयार -राज्याध्यक्ष विजय कोंबे
महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिती जिला अमरावती की कार्यकारणी सभा संपन्न
अमरावती/दि.4– 2 व 3 जून को दोपहर 1 बजे महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिती जिला अमरावती की जिला कार्यकारणी की सभा राज्याध्यक्ष विजय कोंबे की प्रमुख उपस्थिती व मार्गदर्शन में व जिलाध्यक्ष गोकुलदास राऊत अध्यक्षता में विविध मुद्दों पर अमरावती जिला मराठी पत्रकार संघ में आयोजित की गयी.
सभा में राज्य अभ्यासक्रम आराखडा 2024 में समयावृध्दी मिलने, Eco Club For Mission Life अंतर्गत ग्रीष्मकालीन शिवीर रद्द करने, शैक्षणिक काम सहित शैक्षमिक गुणवत्ता के नाम पर अनेक उपक्रम बढाने के कारण विद्यार्थियों सहित शिक्षकों को परेशान किया जा रहा है. इसका विरोध करने के लिए शिक्षक तैयार रहने का आवाहन विजय कोंबे ने किया. कार्यक्रम का प्रास्ताविक राजेश सावरकर ने, संचालन शैलेंद्र स.दहातोंडे ने किया व आभार आल्हाद तराल ने माना. सभा में राजाध्यक्ष विजय कोंबे, जिलाध्यक्ष गोकुलदास राऊत, राज्य प्रसिद्धी प्रमुख राजेश सावरकर, वर्धा जिलाध्यक्ष प्रदीप देशमुख, वर्धा तालुकाध्यक्ष राजेश महाबुधे, पवन बानोकर (समाज माध्यम प्रमुख वर्धा),प्रविणाताई कोल्हे (राज्य महिला प्रतिनिधी),सारिताताई काठोले (महिला जिलाध्यक्ष),प्रशांत निमकर (जिला कार्याध्यक्ष),अल्हाद तराल (जिलाध्यक्ष जुनी पेंशन सेल), प्रेमसुख ठोंबरे (जिला महासचिव, जुनी पेंशन सेल), अजय पवार,प्रफुल शेंडे, तुलशीदास धांडे, उमेश चुनकीकर, संतोष राऊत, रामदास भाग्यवंत, लता टेंभरे, वैशाली राऊत, भारती राणे, सविता ठाकरे, महेंद्र नवलकार, नितीन अविनाशे, राजेश ठाकरे, नितीन देशमुख, विजय शेकोकार, रत्नाकर पडोले ,रामेश्वर आठवले, शामकांत तडस, संजय खरबडे, गजानन कावलकर, रविंद्र झाकर्डे प्रमोद रंगे, योगिराज मोहोड, विक्रांत टेकाडे, चंद्रशेखर भटकर, ओमप्रकाश धनुस्कर, राहुल वानखडे, शैलेंद्र स.दहातोंडे (जिला प्रसिद्धी प्रमुख) उपस्थित थे.
15 जून को संपूर्ण राज्य में आंदोलन
समाजाभिमुख व विद्यार्थी हित की मांग के लिए सरकार के पास सतत आर्जव करने के बाद भी शासन व स्थानीय व्यवस्था नजर अंदाज कर रही है. आगे शैक्षणिक सत्र शुरू हो रहे है. विद्यार्थी हित के लिए मांगों को लेकर सरकार ने संगठन के साथ चर्चा कर आवश्यक धोरणात्मक बदलाव करने के लिए ध्यान देने के लिए शाला के पहले दिन 15 जून को विदर्भ सहित पूरे राज्य में आंदोलन करने का निर्णय संगठन की ओर से राज्य कार्यकारिणी की सभा में लिया है.