अमरावतीमुख्य समाचार
शिक्षकों ने लिया यातायात सुरक्षा का प्रशिक्षण
अमरावती/दि.11- महाराष्ट्र राज्य के गृह मंत्रालय द्वारा पुलिस व शिक्षा विभाग के सहयोग से चलाये जानेवाले यातायात सुरक्षा व नागरी संरक्षण अभियान के तहत करीब 13 वर्ष बाद पहली बार शिक्षकों हेतु यातायात सुरक्षा व नागरी संरक्षण का प्रशिक्षण आयोजीत किया गया है. 6 से 14 अक्तूबर तक जिला स्टेडियम पर आयोजीत इस प्रशिक्षण में करीब 50 शिक्षकों द्वारा हिस्सा लिया जा रहा है. जिनमें 20 शिक्षक अमरावती मनपा शिक्षा विभाग के है. इन सभी शिक्षकों द्वारा आज मंगलवार 11 अक्तूबर की दोपहर 12 बजे राजकमल चौराहे पर यातायात नियंत्रण का प्रात्यक्षिक प्रस्तुत किया गया. साथ ही राजकमल चौक से एक यातायात जागृति रैली भी निकाली गई, जो जयस्तंभ चौक होते हुए दुबारा राजकमल चौराहे पर पहुंची. इस दौरान सडक सुरक्षा व यातायात नियमों के पालन को लेकर जनजागृति की गई.