अमरावती

शिक्षकों का प्रशिक्षण शुल्क माफ किया जाए

शेखर भोयर की शिक्षामंत्री से मांग

अमरावती/दि.25 – शिक्षकों को प्रशिक्षण के ऐवज में लगाया गया शुल्क माफ किया जाए ऐसी मांग शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष शेखर भोयर ने राज्य की शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड से की. शेखर भोयर ने इस आशय का निवेदन शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड को सौंपा. निवेदन में कहा गया है कि राज्य शैक्षणिक संशोधन व प्रशिक्षण परिषद पुणे व्दारा जारी किए गए परिपत्रक के अनुसार वरिष्ठ व चयन श्रेणी के पात्र शिक्षकों को प्रशिक्षण ऑनलाइन तौर पर दिया जा रहा है.
प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन पंजीयन 23 नवंबर से 23 दिसंबर तक शुरु रहेगा. अब तक शासन व्दारा वरिष्ठ श्रेणी चयन प्रशिक्षण के लिए किसी प्रकार का शुल्क आकार नहीं गया था. किंतु अब प्रशिक्षण के लिए 2 हजार रुपए शुल्क के रुप में लिए जा रहे है. जिसकी वजह से शिक्षकों में नाराजगी है शासन शुल्क माफ कर शिक्षकों को राहत दे ऐसी मांग निवेदन व्दारा शेखर भोयर ने राज्य की शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड से की.

Related Articles

Back to top button