अमरावतीमहाराष्ट्र

मनपा शाला में सेवा देकर निवृत्त हुए शिक्षक सहित उत्कृष्ट कार्य करनेवाले शिक्षकों को नवाजा गया

क्षितिज पैलेस में मनपा के शिक्षा विभाग का आयोजन

* आदर्श शिक्षक के रुप में हफीज खान और आदर्श शिक्षिका के रुप में फरीदा यास्मीन व वंदना शेटे सम्मानित
अमरावती/दि.5– अमरावती मनपा शाला में सेवा देकर निवृत्त हुए शिक्षक, उत्कृष्ट कार्य करनेवाले शिक्षक तथा कक्षा 10 वीं और 12 वीं में शाला का नाम रोशन करनेवाले शिक्षकों का सत्कार समारोह कार्यक्रम आज शिक्षक दिन निमित्त मनपा के शिक्षण विभाग द्वारा क्षितिज पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में किया गया. निगमायुक्त सचिन कलंत्रे द्वारा आदर्श शिक्षक के रुप में हफीज खान बिसमिल्ला खान और आदर्श शिक्षिका के रुप में फरीदा यास्मीन मो. लतीफोद्दीन तथा वंदना सुधाकर शेटे को सम्मानित किया गया.
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती निमित्त हर वर्ष शिक्षक दिन 5 सितंबर को मनाया जाता है. स्थानीय क्षितिज पैलेस में मनपा के शिक्षण विभाग की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता निगमायुक्त सचिन कलंत्रे ने की. प्रमुख अतिथि के रुप में शिक्षण उपसंचालक शिवलिंग पटवे, सहायक आयुक्त नंदकिशोर तिखिले, सुभाष जानोरे, भूषण पुसतकर, दिप्ती गायकवाड, शिक्षणाधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम, पशु शल्य चिकित्सक डॉ. सचिन बोंद्रे, उपअभियंता लक्ष्मण पावडे, उद्यान अधीक्षक श्रीकांत गिरी तथा पुरस्कार चयन समिति के प्रवीन दिवे, असरार अहमद, मंजू अडवानी उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान आदर्श शाला, क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले आदर्श शिक्षिका पुरस्कार, डॉ. अब्दुल कलाम आझाद, आदर्श शिक्षक पुरस्कार तथा कक्षा 10 वीं में जिन शालाओं का परीक्षाफल 80 प्रतिशत से अधिक लगा ऐसी शाला और जो शालाओं के विषय का नतीजा 90 प्रतिशत से अधिक लगा ऐसे उत्कृष्ट अध्यापन करनेवाले शिक्षक व शिष्यवृत्ति परीक्षा में शानदार नतीजा लगनेवाले शिक्षकों का मोमेंटो व प्रमाणपत्र देकर सत्कार किया गया.
मनपा शाला में 30 से 35 वर्ष सेवा देकर सेवानिवृत्त हुए शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का भी शाल, श्रीफल व सम्मानचिन्ह देकर मान्यवरों के हाथों सत्कार किया गया. प्रास्ताविक शिक्षणाधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम ने किया. इस अवसर पर शिक्षण उपसंचालक शिवलिंग पटवे ने अपने संबोधन में मनपा शिक्षको के कार्यो की प्रशंसा की. मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि, प्राप्त पुरस्कारो में महिलाओं का योगदान अधिक रहने से विद्यार्थियों का भविष्य यह शिक्षकों के हाथ में है. शिक्षको द्वारा पालको का विश्वास संपादित करना और भविष्य के नागरीक तैयार करने के लिए इसी तरह का कार्य वे लगातार करते रहेंगे, ऐसी अपेक्षा है. कार्यक्रम का संचालन चेतना बोंडे व प्रियंका हंबर्डे ने तथा आभार प्रदर्शन पंकज सपकाल ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शाला निरीक्षक वहीद खान, संध्या वासनिक, ज्योति बनसोड, मो. जावेद, योगेश पखाले, लिना अकोलकर, प्रवीण ठाकरे, योगेश राणे, निजमोद्दीन काझी, संजय बेलसरे, गोपाल कांबले, धीरज सावरकर, सुषमा दुधे, शुभांगी सुने, सुप्रिया पोपटकर, पूनम कनेर, कैलाश कुलट, सोनिया पवार, विशाल वालचाले, सोमेश वानखडे, सभी विशेष शिक्षक अमित झरकर ने अथक परिश्रम किया. कार्यक्रम में मनपा के 63 शालाओं के 400 शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.

* हफीज खान और फरीदा यास्मीन को आदर्श शिक्षक व शिक्षिका का पुरस्कार
आज शिक्षक दिन निमित्त आयोजित मनपा के शिक्षा विभाग के इस कार्यक्रम में आदर्श शिक्षक के रुप में हफीज खान बिसमिल्ला खान और आदर्श शिक्षिका के रुप में फरीदा यास्मीन मो. लतीफोद्दीन व वंदना सुधाकर शेटे को नवाजा गया. इसी तरह आदर्श शाला के रुप में वडाली की मनपा उच्च प्राथमिक शाला क्रमांक 14 और जमीन कालोनी की मनपा उच्च प्राथमिक उर्दू शाला क्रमांक 8 को पुरस्कृत किया गया.

Related Articles

Back to top button