अमरावतीमहाराष्ट्र

आंतर जिला तबदालो में मिलेगा शिक्षकों को न्याय

17 मार्च को ग्रामविकास मंत्रालय में बैठक का आयोजन

* प्रहार शिक्षक संगठना के प्रयास सफल
अमरावती/दि. 17– शिक्षकों के आंतरजिला तबादलो को लेकर उन्हें न्याय दिलाने के लिए प्रहार शिक्षक संगठना द्वारा प्रयास किए गए थे, जिसमें 17 मार्च को ग्रामविकास मंत्रालय में इस संदर्भ में बैठक का आयोजन किया गया है. राज्य के ग्रामविकास मंत्री जयकुमार गोरे ने 6 फरवरी को प्रहार शिक्षक संगठना द्वारा दिए गए निवेदन की दखल लेकर सोमवार 17 मार्च को दोपहर 4 बजे बैठक बुलाई है.
बैठक में ग्रामविकास मंत्रालय के प्रधान सचिन व सभी महत्व के अधिकारी उपस्थित रहेंगे. प्रहार शिक्षक संगठना के प्रदेशाध्यक्ष महेश ठाकरे ने झेडपी शिक्षक के तबदले की प्रक्रिया के संदर्भ में राज्य के ग्रामविकास मंत्री जयकुमार गोरे को निवेदन दिया गया था. जिसकी दखल उन्होंने ली.
निवेदन में कहा गया था कि, आंतरजिला तबादलो के पूर्व सभी पदोन्नति की प्रक्रिया पूर्ण करे और आंतरजिला तबादले के लिए पिछले साल के संचमान्यता अनुसार रिक्त जगह की जानकारी दे. 31 मई 2025 तक रिक्त होनेवाले पदों का समावेश करे आदि मांग की गई थी. प्रहार शिक्षक संगठना द्वारा की गई मांग की दखल लेकर 17 मार्च को मंत्रालय में आयोजित की गई इस बैठक में प्रहार शिक्षक संगठना के प्रदेश अध्यक्ष महेश ठाकरे ऑनलाइन उपस्थित रहेंगे.

Back to top button