अमरावतीवाशिम

5 सितंबर को कालाफीता लगाकर काम करेंगे शिक्षक

* राज्यभर में 17 को निकाला जाएंगा मोर्चा

अमरावती/दि.2- राज्य में निरक्षरों का प्रत्यक्ष सर्वे करने के लिए निकाले गए आदेश के खिलाफ 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर राज्य के सभी शिक्षक कालाफीता लगाकर अध्यापन का कार्य करेंगे. तथा 17 सितंबर को राज्य भर में सभी जिलाधिकारी कार्यालय पर मोर्चा निकाला जाएगा, यह जानकारी शिक्षक संगठनों द्वारा दी गई है. राज्य के हर गांव में निरक्षरो ंका प्रत्यक्ष सर्वेक्षण करने का काम सरकार ने हाथ में लिया है. 15 से 35 आयुवर्ग के निरक्षरों की खोज करने की जिम्मेदारी शिक्षकों को सौंपी गई है. इन निरक्षरों की खोज करने में शिक्षकों का समय व्यतित होकर इसका परिणाम बुनियादी शिक्षा पर होगा. शिक्षा विभाग द्वारा दिए जाने वाले अशैक्षणिक कामकाज के खिलाफ शिक्षकों में नाराजगी व्यक्त की जा रही है. शिक्षकों का कहना है कि, सालभर ऑनलाइन व अशैक्षणिक काम शिक्षकों द्वारा किए जा रहे है. जिससे शिक्षकों को अध्यापन के लिए समय नहीं मिल पाता.
* सरकार के आदेश का बहिष्कार
सरकार ने बाहरी यंत्रणा के माध्यम से अशैक्षणिक काम कराना चाहिए. शिक्षकों को केवल अध्यापन का काम देना चाहिए. सरकार के इस आदेश से 7 से 14 आयुवर्ग के बच्चों की शिक्षा पर असर होने की संभावना है. इसलिए शिक्षकों ने सरकार के आदेश पर बहिष्कार किया है. इसके खिलाफ आंदोलन करने की तैयारी की ह

Related Articles

Back to top button