अमरावती

कोरोना में काम करनेवाले शिक्षको ने मांगी छुट्टी

26 जून तक कोई काम नहीं सौंपने का आश्वासन

अमरावती/दि.6– दो वर्ष के कोरोना काल में ऑनलाईन पढाई के साथ ही कोरोना प्रबंधन में सेवा देनेवाले शिक्षको को आगामी 26 जून तक किसी भी प्रकार के काम नहीं सौंपने की मांग शिक्षको ने अतिरिक्त आयुक्त हर्षल गायकवाड से की. उन्होंने बताया कि विगत वर्ष मनपा के 65 शिक्षकों ने कोरोना काल में सेवा दी है. उन शिक्षको को प्रशासन द्बारा कोई अतिरिक्त सुविधाए नहीं दी गई थी. उन शिक्षको की ग्रीष्मकालीन छुट्टियां भी कोरोना सेवा में चली गई. इसलिए संबंधित शिक्षको को उन छुट्टियों का मुआवजा दिया जाए तथा इस वर्ष 26 जून तक की छुट्टियों का उपभोग सभी शिक्षक कर पाए. इसलिए उन्हें इन छुट्टियों के काल में कोई नई जिम्मेदारी नहीं सौंपने का अनुरोध भी प्रशासन से किया गया है. जिस पर अतिरिक्त आयुक्त ने संबंधित शिक्षको को 26 जून तक कोई नई जिम्मेदारी नहीं सौंपने का आश्वासन दिया है.
अतिरिक्त आयुक्त से मिलने पहुंचे शिक्षको ने मनपा स्कूलों का दर्जा बढाने के साथ ही पटसंख्या बढाने के लिए विभिन्न उपक्रम चलाने पर चर्चा की. मनपा प्रशासन द्बारा स्कूलों को लेकर किए जानेवाले नियोजन में सभी शिक्षक प्रशासन के साथ खडे रहेंगे. यह विश्वास भी शिक्षको ने जताया. इस अवसर पर शिक्षक संगठन के योगेश पखाले, मो. समी, स्वप्निल रंगारी, रोशन देशमुख, प्रफुल्ल अनिलकर, वनिता सावरकर, हर्षा बनसोड, दीपाली दलवी, राजश्री दाभाडे, वैशाली विहीरे, वनमाला भास्कर, चेतन आर्वीकर, अमोल लोहबरे, रवि हरणे, तुलसीदास केलवदे, सागर बावने, रोहन वासनिक समेत शिक्षक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button