अमरावती/प्रतिनिधि दि.१० – मनपा शिक्षण सभापति आशीष गावंडे ने मनपा अंतर्गत चलायी जानेवाली शालाओं का जायजा लिया और उपस्थित शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए. महानगर पालिका के शिक्षक विभाग द्बारा शाला की प्रगती के लिए दिल्ली द्बारा किया गया था तब ही से मनपा की शालाओं का शैक्षणिक दर्जा कैसे बढे इस संदर्भ में सभापति आशीष गावंडे प्रयासरत है.
मनपा शिक्षक सभापति आशीष गावंडे ने आज मनपा अंतर्गत कैम्प परिसर स्थित चपरासीपुरा शाला क्रमांक 13 व शाला क्रमांक 6 का जायजा लिया. इस समय उनके साथ शिक्षणाधिकारी डॉ. अ. राजीक उपस्थित थे. इस अवसर पर विद्यार्थियों में राष्ट्र भक्ति का निर्माण हो इस उद्देश्य को लेकर शाला में रोड सैफ्टी पेट्रोल नाम की संकल्पना शुरु की जाएगी. जिससे विद्यार्थियों को यातायात के नियम सिखाए जाएंगे. इस अवसर पर शिक्षण सभापति आशीष गावंडे का व शिक्षण अधिकारी अ. राजीक व शाला निरीक्षक गोदे का शाला की मुख्याध्यापिका चित्रा खोब्रागडे ने शाल व पौधा प्रदान कर सत्कार किया.