अमरावती

शिक्षण सभापति गावंडे ने की वडाली शाला निर्माण कार्य की समीक्षा

मनपा अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

अमरावती/ दि.4– मनप की सभी शालाओं का देश की राजधानी दिल्ली की तर्ज पर सौंदर्यीकरण किए जाने का संकल्प मनपा शिक्षण सभापति आशीष गावंडे ने लिया है. शिक्षण सभापति गावंडे हमेशा शिक्षण क्षेत्र की प्रगति किस प्रकार की जाए इसके लिए प्रयासरत रहते है. इसी उद्देश्य को लेकर गावंडे ने वडाली मनपा शाला क्रं. 14 की दुरुस्ती व शाला का सौंदर्यीकरण किए जाने हेतु 25 लाख रुपए की निधि उपलब्ध करवायी.
उपलब्ध करवायी गई निधि से शाला में काम शुरु कर दिया गया. जिसकी समीक्षा किए जाने के लिए सभापति आशीष गावंडे ने मनपा अंतर्गत वडाली शाला को भेंट दी. शाला की दुरुस्ती व सौंदर्यीकरण का काम दर्जेदार किया जाए ऐसे निर्देश मनपा अधिकारियों को दिए. साथ ही यह भी कहा कि निकृष्ठ काम दिखाई दिए जाने पर ठेकेदार पर कार्रवाई की जाएगी. शिक्षण सभापति आशीष गावंडे व्दारा वडाली शाला परिसर में 16 सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए है. जिसकी वजह से शाला परिसर तथा शाला के बाहर परिसर का ध्यान रखा जा सकता है.
शिक्षण सभापति आशीष गावंडे ने कहा कि सीसीटीवी लगाने के पूर्व परिसर में असामाजिक तत्वों व्दारा अवैध काम किए जाते थे. कैमरे लगाने के पश्चात महिला व विद्यार्थी सुरक्षित है. साथ ही शाला के बाहर होने वाले अवैध कार्यो पर भी अंकुश लगा है. जिसमें सभी परिसरवासियों ने शिक्षण सभापति आशीष गावंडे का आभार माना. इस समय जोन क्रं. 3 के सहायक आयुक्त नंदकिशोर तिखिले, उप अभियंता भास्कर तिरपुडे, मनपा शाला क्रं. 14 के मुख्याध्यापक योगेश पखाले, चेतना बुंडे, प्रतीक भेंडे, सागर घोडे, अमर मोरकर, ओमप्रकाश तायडे, विजय जाधव, रविंद्र चोरपगार उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button