अमरावती

शिक्षण ने मोबाइल पर ेकी शर्मनाक बाते

नगरपालिका की शिक्षिका ने दी शिकायत

दर्यापुर-/ दि.8   बाभली स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज नगर परिषद लडकियों के स्कूल क्रमांक 8 में कार्यरत सहायक शिक्षिका ने दर्यापुर पुलिस थाने में एक शिक्षक के खिलाफ शिकायत दी. श्रीकृष्ण सोमवंशी नामक शिक्षक ने शिक्षिका से फोन पर शर्मनाक बाते की. इस शिकायत के आधार पर शिक्षक श्रीकृष्ण के खिलाफ छेडखानी किये जाने का अपराध दर्ज किया.
शिकायत के अनुसार श्रीकृष्ण सोमवंशी नामक शिक्षक ने 28 अगस्त की रात शिकायकर्ता शिक्षिका के मोबाइल पर फोन कर तु कहा है, मुझे तुम्हारी बहुत याद आ रही है, ऐसा कहते हुए शर्मनाक बाते की . जिससे घबराई शिक्षिका ने फोन काट दिया. इस बारे में तत्कालीन मुख्याधिकारी के समक्ष श्रीकृष्ण सोमवंशी के खिलाफ लिखित शिकायत दी. मुख्याधिकारी ने सोमवंशी को इस बारे में पूछा, उसने गलती होने की बात कबुल की. महिला शिक्षिका से माफी मांगने का शिकायत में उल्लेख है, मगर इसके बाद 3 अगस्त को श्रीकृष्ण सोमवंशी की पत्नी ज्योती सोमवंशी ने उनके मोबाइल पर फोन कर कहा कि, मेरे पति के खिलाफ दी शिकायत वापस लो नहीं तो तुम्हे परेशानी होगी, ऐसी धमकी दी. 2 सितंबर की दोपहर जयश्री चव्हाण (सिविल लाइन) ने स्कूल के मुख्याध्यापक के समक्ष शिकायत पीछे ले, आगामी चुनाव में मैं पार्षद के रुप में चुनकर आउंगी, उस समय तुम्हारी रिकॉर्ड फाइल तैयार की और तुम्हे परेशान कर डालूंगी, ऐसी धमकी देने का शिकायत में उल्लेख है. इस शिकायत पर पुलिस ने श्रीकृष्ण सोमवंशी (53), ज्योती सोमवंशी (45, दोनों गणेश कॉलोनी, दर्यापुर) व जयश्री शिवानंद चव्हाण (45) के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button