अमरावती

शिक्षण सभापति आशीष गावंडे ने किया किचन गार्डन का उद्घाटन

मान्यवरों के हस्ते किया गया पौधारोपण

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१६महानगरपालिका हिंदी शाला क्रमांक 17 में मुख्याध्यापक डॉ. प्रकाश मेश्राम द्बारा शाला में एक किचन गार्डन का निर्माण डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जयंती के अवसर पर किया गया था. जिसका विधिवत उद्घाटन मनपा शिक्षण सभापति आशीष कुमार गावंडे के हस्ते किया गया. हाल ही में मनपा शिक्षण विभाग के 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने दिल्ली में अभ्यास दौरा किया था. दिल्ली से वापस आने के पश्चात विद्यार्थियों को पर्यावरण के संदर्भ में जानकारी हो इस उद्देश्य को लेकर किचन गार्डन का निर्माण किया गया.
डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के जयंती के उपलक्ष्य में किचन गार्डन का उद्घाटन सभापति आशीष गावंडे ने किया. इस अवसर पर अतिथियों के हस्ते पौधारोपण भी किया गया. इस किचन गार्डन को डॉ. बाबासाहब आंबेडकर नाम दिया गया. इस समय शिक्षण अधिकारी डॉ. अब्दुल राजीक, डॉ. खान, सिरसाट सर, पंकज सपकाल, शीतल गावंडे, मंगला व्यास, सावंत सर, भांगे मैडम, बढे मैडम, निखत परवीन व शिक्षक उपस्थित थे.

Back to top button