राज्य स्तरीय स्क्वैश क्रीडा स्पर्धा हेतु टीम घोषित
अमरावती/ दि. 06– शहर स्क्वैश रैकेट संगठन की ओर से 13 अगस्त रविवार को विभागीय क्रीडा संकुल (जिला स्टेडियम) में स्क्वैश कोर्ट पर अमरावती सिटी चैम्पीयनशीप व चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया. अमरावती सिटी चैम्पियनशीप व चयन प्रक्रिया के लिए अमरावती शहर के विभिन्न शाला, महाविद्यालय के सब जुनियर व सिनियर गुट के युवक, युवतियों व महिला/पुरुष स्क्वैश खिलाड़ियों ने उत्साह पुर्वक सहभाग लिया.पुणे में खेली जाने वाली स्पर्धा के लिए अमरावती की महिला पुरुष युवक/युवती जुनियर, सब जुनियर टीम घोषित की गयी.
महाराष्ट्र स्कवैश रैकेट असोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप खांडे व सचिव डॉ. दयानंद कुमार के मार्गदर्शन में पुणे में होने वाली राज्यस्तरीय स्क्वैश क्रीडा स्पर्धा का आयोजन 7 से 11 सितंबर 2023 को महाराष्ट्र स्क्वैश एकेडेमी, पुणे में आयोजित की जा रही है. स्पर्धा में अमरावती शहर से भी सब जुनियर, जुनियर, सिनियर गुट युवक/युवती, महिला/पुरुष सहभागी होगे. इस स्पर्धा में अंतराष्ट्रीय स्तर पर फुल ग्लास स्क्वैश कोर्ट रहने से राज्य के खिलाड़ियों को अंतराष्ट्रीय स्तर की सुविधा इस स्पर्धा के दौरान उपलब्ध की जाएगी.जिसे देखते हुए खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखा जा सकता है. महाराष्ट्र स्क्वैश एकेडेमी व्दारा एशिया भागों के व्दितीय व भारत की प्रथम अंतराष्ट्रीय स्तर का स्क्वैश कोर्ट उपलब्ध है. ऐसी जानकारी अमरावती सिटी स्क्वैश रैकेट असोसिएशन के गणेस तांबे ने दी.