अमरावतीमहाराष्ट्र

टीम डॉ.अलीम पटेल आरोग्य समिति ने सीएस को सौंपा विविध मांगों का ज्ञापन

बताई गई इर्विन और डफरीन अस्पताल की बदहाली

* तत्काल कारवाई की मांग
* जिला शल्य चिकित्सा अधिकारी ने दिया सकरात्मक प्रतिसाद
अमरावती/दि.22-शहर व जिले भर में सामान्य जनता के लिए आरोग्य क्षेत्र में काम करने वाली डॉ. अलीम पटेल आरोग्य समिति ने गतरोज जिला सामान्य अस्पताल (इर्विन) व डफरीन अस्पताल से समस्याओं से संबंधित विविध मांगों को लेकर लेफ्टिनेंट कमांडर डॉ. अलीम पटेल के नेतृत्व में ज्ञापन सौापा.
ज्ञापन में बताया गया कि डफरीन अस्पताल में महिलाओं के लिए नया 200 बेड अस्पताल बनाया गया है जो कि पूरी तरह बनकर तैयार है. आखिर क्या वजह है जिसे अभी तक गरीब महिलाओं के लिए शुरू नहीं किया गया. ज्ञापन में यह भी बताया गया कि पुरानी इमारत अपने आप में अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है. जहां देखो गंदगी ही गंदगी साथ ही साथ पुराने डफरीन अस्पताल में मरीजों की क्षमता 200 बेड की है. जिले भर से सैंकडों महिला मरीज आते हैं. नई इमारत पूरी तरह तैयार होने के बावजूद इसे शुरू न करना अपने आप में एक ताज्जुब भरा सवाल है. समिति ने मांग की है कि डफरीन अस्पताल की इमारत को जल्द से जल्द शुरू की जाए. निवेदन में मांग की है कि जिला स्त्री रुग्णालय डफरिन अस्पताल में जनरल फिजिशियन एम. डी डॉक्टर की नियुक्ति की जाए. बीपी पेशेंट के सांस लेने में तकलीफ अनगिनत फिजिशियन से रिलेटेड प्रॉब्लम होने के बावजूद उपलब्ध क्यों नहीं?
डफरीन अस्पताल में पूरे जिले से महिलाएं डिलिवरी के लिए आती है. उनके लिए महिला गाइनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर का रहना जरूरी है. मगर महिला डॉक्टर के बदले पुरुष डॉक्टर काम करते हैं. ये बात बहुत गलत है. बहुत से महिला डॉक्टर्स को सुपर अस्पताल में नियुक्त किया गया है ऐसा नहीं होना चाहिए. आगे बताया गया कि इर्विन हॉस्पिटल आईसीयू की संख्या बढ़ाई जाए साथ ही जनरल बेड की संख्या बढ़ाई जाए. समिति ने यह भी मांग की गई है कि, महाराष्ट्र सुरक्षा फोर्स एम एस एफ सुरक्षा रक्षक बंदूक धारी नियुक्ति की जाए ताकि मरीजो की पूरी तरह सुरक्षा मिल सके.
लेफ्टिनेंट कमांडर डॉ. अलीम पटेल ने सीएस से सवाल किए कि डफरीन और इर्विन अस्पताल में निजी अस्पतालों की तरह सुविधा क्यों नहीं की जाती है? ज्ञापन में मांग की गई कि सीजर ऑपरेशन की जगह नॉर्मल डिलीवरी ज्यादा प्रमाण की जाए और इर्विन हॉस्पिटल की परमानेंट सिस्टर अंजुम बानो शेख जाबिर को जो निलंबन की जो कार्रवाई की गई इसको रद्द करें. इर्विन हॉस्पिटल में दलालों का अड्डा जो बन चुका है अस्पताल प्रशासन उसे खत्म करें और दोनों हॉस्पिटल में साफ सफाई 24 घंटे रखी जाए ट्यूब लाइट फैन पंखे कूलर की व्यवस्था की जाए ऐसी मांग निवेदन के माध्यम से की गई. डफरिन हॉस्पिटल, इर्विन हॉस्पिटल हॉस्पिटल के मुद्दों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करेंगे, यह आश्वासन सीएस ने लेफ्टिनेंट कमांडर डॉ. अलीम पटेल आरोग्य समिति को दिया. ज्ञापन देते समय लेफ्टिनेंट कमांडर डॉ. अलीम पटेल आरोग्य समिति प्रमुख सैय्यद नसीम, हाफिज अहफाज, हाफिज शरीक, मोहम्मद असरार कुरैशी, अरशद पठान, मोहम्मद अयाज कारी अंजार तसव्वर खान, मोहम्मद शकील, अंसार बैग, मोहम्मद फारूक, अदनान खान, गोलू भाई आदि मौजूद रहे.

Back to top button