राजकमल-राजापेठ चौक पर आतिशबाजी कर टीम इंडिया की जीत का मनाया जश्न
ढोल नगाडे की थाप पर झूमे अमरावती वासी

* कई लोगों ने होली के साथ-साथ मनाई दिवाली
* जगह-जगह बांटी गई मिठाई
अमरावती/दि.10-भारतीय टीम ने कल आईसीसी चैपियन्स ट्रॉफी जीतने पर अमरावती के ह्दयस्थल राजकमल चौक और राजापेठ में जमकर जश्न मनाया गया. न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के रवींद्र जडेजा के विनिंग शॉट के साथ भारत में क्रिकेट फैंस खुशी से झूम उठे. राजापेठ चौराहे पर लोग हाथों में तिरंगा लिए सडकों पर उतरे और ढोल नगाडे की थाप पर झूम उठे. इस दौरान भारत का तिरंगा लहराने के साथ-साथ भारत माता की जय, जय श्रीराम और शिवाजी महाराज की जय…. जैसे नारे भी लगाए गए.
कई लोगों ने होली के साथ-साथ दिवाली भी मनाई. विविध स्थानों पर मिठाईयां भी बांटी गई. इसी बीच जश्न की एक दिल जीत लेने वाली तस्वीर भी सामने आई. इस जश्न के दौरान काफी संख्या में लोगों ने सडक के किनारे पर लगाई गई स्क्रीन पर मैच देखा और भारतीय टीम के खिलाडियों द्वारा किए गए बेहतरीन प्रदर्शन पर अपने आनंद को व्यक्त किया. राजापेठ चौराहे पर लगी बडी स्क्रीन पर मैच देखने का प्रबंध किया गया था. यहां भारत की जीत पर सभी धर्म के लोग जमकर झूमे. जीत के बाद कई लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी. यहीं माहौल राजकमल चौक पर भी था और काफी देर तक युवा यहां जश्न मनाते रहे.
चैम्पिन्स ट्रॉफी में भारत की शानदार जीत के बाद अमरावती में खुशी की लहर दौड पडी और बडी संख्या में लोग एकत्रित होकर जश्न मनाने के लिए राजकमल चौक पर पहुंचे. राजकमल चौक और राजापेठ चौराहे पर आतिशबाजी के साथ पटाखे फोडे गए और तिरंगा भी लहराया. जबकि युवाओं ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए.
* परिवार समेत मनाया आनंदोत्सव
रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए रोमांचक मैच में भारतीय टीम ने विजयी हुई. इस शानदार जीत का जश्न मनाने में जहां एक ओर युवा बडी संख्या में शामिल हुए, वहीं कई परिवार अपने-अपने बच्चों के साथ राजापेठ और राजकमल चौक पर पहुंचे थे. इनमें से कई लडकियां भी शामिल हुई थी. वहीं कुछ उम्रदराज लोग भी जश्न मनाने के लिए राजकमल चौक पहुंचे.
* राजकमल चौक पर जाम की स्थिति
जश्न मनाने के जोश में शहर के प्रमुख चौक राजकमल पर जाम की स्थिति बन गई थी. दोनों तरफ वाहनों की कतारें लगी थी. इनमें से कई वाहनों में लोग भारतीय टीम की जीत का जश्न मनाते हुए निकल रहे थे. राजापेठ चौराहे पर भी चैम्पियन्स ट्रॉफी जीतने का जश्न देखते ही बन रहा था. होली पर यहां दीपावली जैसा वातावरण दिखाई दिया.
कोतवाली पुलिस ने खुलवाया जाम
भारतीय टीम की ऐतिहसिक जीत के बाद अमरावती वासी राजकमल व राजापेठ चौक पर जश्न मनाने के लिए अपने घर से निकल पडे. जिसके कारण यातायात जाम हो गया था. युवाओं की भीड जश्न में मशगुल थी और रोड पर वाहनों की कतारें लगी थी. काफी देर तक जब जमा युवक राजकमल चौक से नहीं हटे तो कोतवाली पुलिस के जवानों ने राजकमल चौक पहुंचकर जाम खुलवाया और मार्ग को सुचारू करवाया.