अमरावती

पीपीएसए संस्था के काम का मूल्यांकन करने दल अमरावती पहुंचा

निगमायुक्त से भेंट कर कार्यक्रम की जानकारी दी

अमरावती/दि.1- केंद्र व राज्य सरकार के जरिए राष्ट्रीय क्षयरोग दूरीकरण कार्यक्रम के तहत काम करने वाली पीपीएसए संस्था के कामकाज का मूल्यमापन करने के लिए एक दल ने अमरावती मनपा को भेंट देकर निगमायुक्त से मुलाकात कर उन्हें कार्यक्रम की जानकारी दी.
अमरावती मनपा क्षेत्र में क्षयरोग (टीबी) मरीजों की जांच और औषधोपचार पीपीएसए संस्था के माध्यम से किया जा रहा है. उनके इन कार्यों का मूल्यमापन करने के लिए एक दल ने मनपा आयुक्त से आज भेंट कर कार्यक्रम की समीक्षा की और विस्तृत जानकारी दी. मनपा क्षेत्र में टीबी के मरीजों की जांच और औषधोपचार निःशुल्क किए जाने पर आयुक्त देवीदास पवार ने समाधान व्यक्त किया. इस दल ने मनपा के कुछ दवाखाने, निजी डॉक्टर, निजी दवाई विक्रेता से भी भेंट की. टीबी के मरीजों को निःशुल्क पोषण आहार देने की योजना ेके लिए आवश्यक सभी सहायता करने का आश्वासन आयुक्त ने इस अवसर पर दिया. साथ ही कुछ आशा वर्कर्स को प्रशिक्षित कर उनके जरिए कार्यक्रम में सहयोग करने का आश्वासन दिया.शहर के निजी वैद्यकीय व्यवसायियों का सहभाग बढ़ाने के लिए प्रयास करने का आश्वासन वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी तथा शहर क्षयरोग अधिकारी ने बैठक में लिया. बैठक में आयुक्त देवीदास पवार, विश्व स्वास्थ्य संगठना के एनपीओ डॉ. किरण राडे, एनटीएसयु शशांक मालवीय, अरुण सिंग राणा, उत्तरप्रदेश के भरत शेट्टी, डॉ. दीपिका फलारकर, बिहार के अकबर हुसैन, डॉ.मोनाली कदम, डॉ. स्वर्णा रामटेके, डॉ. हर्षद लांडे, डॉ. करण नागपुरकर, डॉ. प्रवीण सामंत, महाराष्ट्र टीम के आकाश खाडे, मनपा के वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले, मनपा के क्षयरोग अधिकारी डॉ. फिरोज खान, जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. रमेश बनसोड, मनपा के पीपीएम समन्वयक गजेंद्र देशमुख, जिला पीपीएम समन्वयक कैलाश शिंदे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button