अमरावतीखेलमहाराष्ट्र

टीम झेनिथ के कलाकारों का इंडो थाय युवक महोत्सव के लिए चयन

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करेंगे अपनी कला

* पत्र-परिषद में डॉ.मनिष गवई ने दी जानकारी
अमरावती/दि.15-सांस्कृतिक कला नगरी के कई कलाकारों ने संस्कृति की विरासत का जतन किया है और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी कला भी पेश की है. इसी परंपरा को बरकरार रखते हुए टीम झेनिथ के कलाकारों को आगामी 24 मई से 29 मई दौरान थाइलंड में होने वाले अंतरराष्ट्रीय इंडो थाय युवक सांस्कृतिक महोत्सव के लिए चयन हुआ है. अमरावती के कलाकार इस महोत्सव में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे, यह जानकारी टीम झेनिथ के अंतरराष्ट्रीय प्रमुख मिथिल कलंबे व अंतराष्ट्रीय युवा सांस्कृतिक समूह के प्रमुख तथा अमरावती के सुपुत्र डॉ.मनिष गवई ने आज मराठी पत्रकार संघ में ली पत्र-परिषद में दी.
उन्होंने बताया कि, इसके पूर्व भी टीम झेनिथ इंटरनेशनल की ओर से अमरावती व महाराष्ट्र के कलाकारों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सांस्कृतिक मंच उपलब्ध कराया है. 24 से 29 मई दौरान थायलंड के बैंकॉक शहर में होने वाले युवा महोत्सव में अमरावती व महाराष्ट्र के युवा कलाकारों को थायलंड के राजदूत कार्यालय में अपनी कला प्रस्तुत करने का विशेष निमंत्रण भी मिला है. इसके लिए भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद का भी विशेष सहयोग मिल रहा है. चयनित टीम का नेतृत्व टीम झेनिथ के सांस्कृतिक प्रमुख मिथिल कलंबे करेंगे. साथ ही इस महोत्सव में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का नेतृत्व भारत सरकार के पुरस्कार्थी डॉ.मनिष गवई करेंगे. पत्र-परिषद में प्रकाश मेश्राम, मिलींद कहाले, नीलिमा देशमुख, चंदा भाकरे, डॉ.हर्षवर्धन मानकर, ज्योति ढोके, शर्वरी ढोके, शीतल भगत, काव्या करने, अश्विनी मोहाडीकर, स्वाति पोतदार, रिमादेवी महल्ले, नम्रता वावरे, प्रतिभा पवार, राहुल तायडे, चंद्रकला सरदार, अश्विनी ढोके, क्रीती मुखिया, प्रीति वर्मा आदि चयनित टीम के कलाकार उपस्थित थे. सभी सहभागी कलाकारों को टीम झेनिथ की ओर से प्रशस्ती पत्र देकर थायलंड के राजदूत के हाथों सम्मानित किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button