अमरावतीमहाराष्ट्रविदर्भ

शिक्षको के तबादले ऑफलाईन के बदले ऑनलाईन ही करें

ग्रामविकास मंत्री तथा विधान परिषद के नेता को लिखित निवेदन प्रस्तुत

प्रतिनिधी /दि.१८
अमरावती-राज्य के प्राथमिक शिक्षको की बदली ऑफलाईन के बदले ऑनलाईन ही करने की मांग ग्रामविकास मंत्री मा.ना. हसन मुश्रीफ साहब विधान परिषद के विरोधी पक्ष नेता मा.ना. प्रवीण दरेकर से लिखित निवेदन देकर महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद के राज्य अध्यक्ष राजेश सुर्वे ने की.
राज्य शासन के ग्रामविकास विभाग ने १५ जुलाई को आदेश निकालकर राज्य की जिला परिषद शाला में कार्यरत शिक्षको की बदली २७ फरवरी २०१७ के शासन निर्णयानुसार ३१ जुलाई २०२० से पूर्व ऑफलाइन पध्दति से की गई, ऐसा निर्देश दिया गया. परंतु ऑफलाईन तरीके से तबादला करने पर उसमें मानवीय हस्तक्षेप होकर गैर कानूनी हो सकता है. जिसके कारण शिक्षको के तबादले इस ऑनलाईन तरीके से होना आवश्यक है.
ऑनलाईन जिला अंतर्गत तबादले करते हुए सन २०१८/१९ व सन २०१९/२० के तबादले में रॅण्डम राऊंड में व विस्थापित बदली में असुविधा होनेवाले शिक्षको को ऑनलाईन तबादले में बिना शर्त के प्रधानता से तबादले का प्रावधान हो तथा महिला शिक्षको को असुविधा न हो इसका ध्यान रखना आवश्यक है. राज्य शासन ने फरवरी २०२० में राज्य के प्राथमिक शिक्षकों की बदली पध्दति पर पुनर्विचार करके निर्णय लेने के लिए पुणे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आयुष प्रसाद साहब की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई थी. इस समिति ने राज्यस्तर पर और विभागीय स्तर पर संगठन के प्रतिनिधि से चर्चा की थी. इस चर्चा में राज्य के सभी प्राथमिक शिक्षक संगठन के सभी प्रतिनिधि जिला अंतर्गत व आंतरजिला तबादले ऑनलाइन तरीके से ही करे ऐसी मांग की थी. समिति के रिपोर्ट नुसार नई बदली नीति घोषित करके बदली करना अपेक्षित होने पर फिलहाल कोविड-१९ का संक्रमण बढ़ गया है. ऑफ लाईन तबादला करना उचित नहीं है.
२७ फरवरी २०१७ के तबादला पध्दति की त्रृटि दूर करके ऑनलाईन तरीकोसे  तबादले किए जाए. देश व राज्य में कोविड-१९ व लॉकडाऊन के समय को ध्यान में रखकर शिक्षको की बदली ३१ जुलाई २०२० तक न करके १५ अगस्त २०२० तक समयावधि दी जाए,ऐसी मांग महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद प्राथमिक विभाग की ओर से ग्रामविकास मंत्री मा.ना.हसना मुश्रीफ सो., विधान परिषद के विरोधी पक्षनेता मा.ना.प्रवीण दरेकर सो. को लिखित निवेदन देकर ई-मेल द्वारा राज्याध्यक्ष राजेश सुर्वे, कार्याध्यक्ष मधुकर उन्हाले, बापुराव पवार,कार्यवाह सुधार मस्के,संगठक मंत्री सुरेश दंडवते, राज्य सर्व प्रमुख रावसाहब रोहकले गुरूजी, पुरूषोत्तम काले, कोषाध्यक्ष संजय पगार, सुनील केणे, संजय निजापकर, भरत मडके,डॉ. सतपाल सोवले, विलास बावरे, राजेन्द्र शिंगाडे, रमेश गोहील, आंबा बच्छाव, अवधूत वानखेडे,नीलकंठ गायकवाड, प्रकाश महाजन,प्रशांत वाघमारे,भगवान घरत, शांताराम घुले,संजय कोठाले,भगवान जायभाय, उमेश पाटिल, शैलेश चौकशे, राजेन्द्र चौधरी, कृष्णकांत मलिक, भिका सकपाले ने लिखित निवेदन द्वारा मांग की है, ऐसी जानकारी शिक्षक परिषद के विनायक लकडे ने दी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button