पी.आर. पोटे पाटिल एज्युकेशनल ग्रुप में टेकलॉन्स-2025 का उद्घाटन
अमरावती /दि. 20– पी.आर. पोटे पाटिल एज्युकेशनल ग्रुप में सोमवार 20 जनवरी को राष्ट्रीय टेकलॉन्स-2025 कार्यक्रम बडे उत्साह के साथ संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में मार्गदर्शक आनंदकुमार, संस्था के संचालक प्रवीण पोटे पाटिल, उपाध्यक्ष श्रेयशकुमार पोटे पाटिल, शाला के प्राचार्य सचिन दुर्गे, उपप्राचार्य सोनल निस्ताने, एज्युकेशनल ग्रुप के संपूर्ण विभाग के मुख्याध्यापक व उपमुख्याध्यापक उपस्थित थे.
सर्वप्रथम मान्यवरों के हाथो सरस्वती माता व गजानन महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया. आनंदकुमार यह भारतीय गणित तज्ञ है. होनहार लेकिन गरीबी के कारण पीछे रहनेवाले विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा देने का उपक्रम बिहार में सुपर-30 के नाम से वे चलाते है. वर्ष 1992 में आनंदकुमार ने रामानुजन स्कूल ऑफ मैथमेटीक्स संस्था शुरु की और संस्था की तरफ से विद्यार्थियों की जांच कर उसमें से 30 विद्यार्थियों का चयन किया और उन्हें आईआईटी प्रवेश व अन्य अनेक परीक्षा के लिए प्रशिक्षण दिया. उन्होंने अपने मार्गदर्शन में कहा कि, जीवन दिल खोलकर जीए और अपना मकसद पूरा करें. आपके पास जो कुछ अच्छा है वह जीवन में दिए गए समय का विचार कर उसका लाभ कैसे होगा, इस पर ध्यान केंद्रीत करें. आगे का मार्ग कैसे निश्चित करना है इस बाबत नियोजन करे. जीवन में कष्ट, मेहनत, जिद्द और संघर्ष रहना आवश्यक है, ऐसा भी उन्होंने पी.आर. पोटे एज्युकेशनल ग्रुप अमरावती के स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम में 10 हजार से अधिक अनुयायी व विद्यार्थियों से संवाद करते हुए किया. राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.