अमरावतीमुख्य समाचार

सीटी बस सेवा निविदा की टेक्निकल बीड खुली

देर शाम तक फाइनांशियल बीड होगी ओपन

* 8 दिनों से बंद है शहर की सीटी बस सेवा
अमरावती/दि.10- पृथ्वी ट्रैवल्स के संचालक वीपिन चव्हाण का सीटी बस सेवा का ठेका मनपा व्दारा रद्द किए जाने के बाद बस सेवा का ठेका नए ठेकेदार को देने के लिए शुरु की गई निविदा प्रक्रिया में गुरुवार 9 मार्च को अंतिम दिन कुल 3 निविदाएं दाखिल हुई थी. आज समाचार लिखे जाने तक टेक्निकल बीड खोली गई थी. देर शाम तक फाइनांशियल बीड ओपन कर सीटी बस सेवा का ठेका नए ठेकेदार को दिया जाने वाला है. लेकिन पिछले आठ दिनों से सीटी बस सेवा ठप रहने से नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है.
जानकारी के मुताबिक टैक्निकल बीड खोले जाने पर जो तीन निविदाएं दाखिल हुई है उनमें विशाल कासट की मेघा ट्रैवल्स, महेश साहू की साहू टूर्स एण्ड ट्रैवल्स और वर्क ग्रुप सुशिक्षित बेरोजगारी नागरी सेवा संस्था की निविदा का समावेश है. मनपा व्दारा पृथ्वी टूर्स एण्ड ट्रैवल्स को सीटी बस सेवा का ठेका 5.22 रुपए प्रति बस प्रति किलोमीटर के हिसाब से दिया गया था. सूत्रों के मुताबिक महेश साहू व्दारा प्रति बस 5.33 रुपए प्रति किमी के हिसाब से टेंडर भरा गया है. पुराने दर पर ही मनपा व्दारा यह ठेका देना निश्चित हुआ है. जिन्हें यह ठेका दिया जाएगा उस ठेकेदार को ही बैंक का बकाया कर्ज अदा करना अनिवार्य किया गया है. देर शाम तक फाइनांशियल बीड खुलने के बाद नए ठेकेदार को सीटी बस सेवा का ठेका दिया जाने वाला है.

Related Articles

Back to top button