अमरावतीमहाराष्ट्र

तकनीकी शिक्षा व्यक्ति की सर्वांगीण उन्नति का प्रभावी साधन

विधायक सुलभा खोडके का कथन

* डॉ. पंजाबराव देशमुख गर्ल्स तंत्रनिकेतन में टेक्नोकल्चर-2025 का उद्घाटन
अमरावती/दि.17-सूचना एवं प्रौद्योगिकी का युग तेजी से बदल रहा है. डिजिटल क्रांति के कारण हर जगह मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर, इंटरनेट के बढते उपयोग ने मानव जीवन में गतिशीलता ला दी है. तकनीकी कौशल के दायरे को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को अपने अर्जित ज्ञान का पूर्ण उपयोग स्वरोजगार हेतु करना भविष्य की आवश्यकता है. पढाई पूरी होने के बाद पुणे, मुंबई और अन्य शहरों में जाने के बजाय अगर वे अपने अंदर निहित हुनर और शिक्षा का इस्तेमाल स्वबल पर रोजगार निर्मिती के लिए करने पर उन्हें आत्मनिर्भर बनने में काफी फायदा होगा. वर्तमान युग में तकनीकी शिक्षा व्यक्ति की सर्वांगीण प्रगति के लिए एक प्रभावी साधन है, इस आशय का कथन विधायक सुलभा संजय खोडके ने किया. श्री शिवाजी शिक्षण संस्था द्वारा संचालित डॉ. पंजाबराव देशमुख गर्ल्स तंत्रनिकेतन में टेक्नोकल्चर-2025 द वेव ऑफ टैलेंट के उद्घाटन अवसर पर वे बोल रही थी.
संस्था के उपाध्यक्ष एड. गजाननराव फुंडकर की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में मंच पर उद्घाटक के रूप में संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीपबाबू इंगोले, संस्था के सदस्य हेमंत कालमेघ, प्राचार्य डॉ. जी.आर. गोसावी, मातोश्री विमलाबाई देशमुख महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. स्मिता देशमुख, डॉ. पंजाबराव देशमुख विधि महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वर्षा देशमुख, डॉ. पंजाबराव देशमुख गर्ल्स तंत्रनिकेतन की प्रभारी प्राचार्य डॉ. वैशाली गुल्हाने,, सहित प्रा. अंजलि मानवटकर, प्रा. सुमित धोपटे, वार्षक स्नेहसम्मेलन 2025 प्रभारी प्रा.दीपिका फुलाडी (वारकरी), छात्रा प्रतिनिधि श्रावणी पुसलेकर, कृपा सावरकर आदि उपस्थित थे. सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ ही शिक्षा एवं कृषि महर्षि डॉ. पंजाबराव उपाख्य भाऊसाहेब देशमुख और नारी शिक्षा की प्रणेता क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. पश्चात सभी मान्यवरों का स्वागत किया गया. इस अवसर पर विधायक सुलभा खोडके के हाथों डॉ.पंजाबराव देशमुख गर्ल्स तंत्रनिकेतन के शैक्षणिक सत्र 2023-2024 में शीर्ष स्थान प्राप्त करनेवाली सफल छात्रा रिया आहूजा एवं धनश्री बावने को सम्मानित किया गया. इससे पहले अतिथियों ने टेक्निकल इवेंट ईनाग्रेशन, रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया गया. अपने अध्यक्षीय भाषण में एड. गजाननराव फुंडकर द्वारा वर्तमान समय की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए डॉ.पंजाबराव उपाख्य भाऊसाहेब देशमुख के जीवन कार्यों पर आधारित पुस्तकें पढ़कर बौद्धिक-वैचारिक संवर्धन के माध्यम से अपनी नींव मजबूत करने का आह्वान छात्राओं से किया. कार्यक्रम की प्रस्तावना प्राचार्य डॉ.वी.एम. गुल्हाने ने रखी. तथा प्रा. दीपिका फुलाडी (वारकरी) ने तकनीकी संस्कृति की रूपरेखा पर विस्तार से प्रकाश डाला. टेक्नोकल्चर-2025 का आयोजन करने की पहल करने पर संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख, सचिव डॉ. वी.जी. ठाकरे सहित अतिथियों ने छात्राओं की प्रशंसा की. कार्यक्रम का संचालन प्रा.श्यामली उगले ने किया. आभार प्रा. अंजलि मानवटकर ने माना.

Back to top button