अमरावतीमहाराष्ट्र

विद्यार्थियों के लिए तकनीकी मार्गदर्शन कार्यशाला

सहजीवन संस्था नागपुर व इंस्टीट्युट ऑफ इंजिनियर्स इंडिया का आयोजन

अमरावती/दि.11 कक्षा 10वीं व 12वीं, आइटीआइ व पदवीका तथा पदवी के विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए स्थानीय अभियंता भवन यहां सहजीवन संस्था नागपुर व इंस्टीट्युट ऑफ इंजिनियर्स इंडिया अमरावती कौशल्य विकास केंद्र के संयुक्त तत्वधान में तकनीकि मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर इंडियन डिफेंस फोर्सेस के सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर सुनील गांवपांडे, राजू पाटील, कौशल्य विकास केंद्र नागपुर के सचिव प्रा. अनिल वानखडे, कौशल्य विकास केंद्र नागपुर की अध्यक्षा डॉ. राजेश्वरी वानखडे, मर्चंट नेवी के विवेक बराब्दे , मेटलर्जिकल इंजि. के डॉ. संदीप फाले, चेयरमैन गणेशराव बराब्दे, प्रा. डॉ. संजय शिरभाते, प्रागतिक सहजजीवन संस्था नागपुर के अध्यक्ष प्रभाकर सव्वालाखे उपाध्यक्ष संदीप बुटले, डॉ. प्रमोद बिजवे, इंजि. संजय गुल्हाने, रविन्द्र बिजवे उपस्थित थे.
सर्वप्रथम मान्यवरों के हस्ते अभियांत्रिकी के आराध्य दैवत्य व भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वरैय्या की प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पित कर दीप प्रजवलन व पूजन कर कार्यशाला की शुरूआत की गई. इसके पश्चात देश के सुरक्षा दलों के विविध विभाग जैसे एन डी ए / इंजिनियर्स एंड अदर एन्ट्रीज/ सीडीएस/ एएफसीएएट/ असिसटेंट कमांडेट सीएपीएफ/ सीआरपीएफ/ सीआईएसएफ/ आसाम राईफल ईटीसी/ मर्चंट नेवी में अलग अलग नौकरियों के अवसर को लेकर विद्यार्थियों का विशेषज्ञ व्दारा मार्गदर्शन किया गया. दौरान प्रभाकर सव्वालाखे, प्रा. संजय शिरभाते, डॉ. राजेश्वरी वानखडे, ब्रिगेडियर सुनील गांवपांडे, राजू पाटील ने भी अपने विचार व्यक्त किए. कार्यशाला का समापन राष्ट्रगीत से किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने इंजि. संजय गुल्हाने, प्रा. डॉ. संजय शिरभाते, पूर्व प्राचार्य मोहन शिरभाते ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button