अमरावती

दिव्यांग कर्मचारियों के लिए तकनीकी ज्ञान उपकरण मिलेंगे

कर्मचारी संगठन ने की थी मांग

मोर्शी- दि. 6 महाराष्ट्र राज्य दिव्यांग कर्मचारी संगठना जिला शाखा अमरावती की ओर से राजेन्द्र देशमुख के नेतृत्व में दिलीप वसु, अभय मुले, दिलीप तानोडकर, उज्वल निचीत आदि शिष्टमंडल ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा की उनके कार्यालय में जाकर भेट ली व जिला परिषद अंतर्गत आनेवाले सभी विभाग के सभी दिव्यांग कर्मचारी को उनके प्रवर्गनिहाय दिव्यांग के प्रकारनुसार सहायक तकनीकी ज्ञान उपकरण उपलब्ध किए जाए, ऐसी मांग एक निवेदन द्बारा की थी. उस पर जिप प्रशासन ने प्रस्ताव मांगा है. दिव्यांग कर्मचारियों के लिए तकनीकी ज्ञान उपकरण मिलेंगे.
दिव्यांग के अन्य मामले संबंध में चर्चा की गई. उसके बाद प्रशासन ने प्रयास कर जिला परिषद के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी तुकाराम टेकाडे ने सहायक तकनीकी उपकरण दिव्यांग यातायात भत्ता इस संबंध में परिपूर्ण प्रस्ताव आवश्यक दस्तावेज सहित जांच के लिए सामान्य प्रशासन विभाग जि.प. अमरावती को प्रस्तुत करे, ऐसा लिखित आदेश सभी विभाग प्रमुख गुट विकास अधिकारी को दिए.
जिला परिषद अंतर्गत पात्र दिव्यांग कर्मचारी ने गुटविकास अधिकारी विभाग प्रमुख को प्रस्ताव प्रस्तुत करने का आवाहन म. रा. दिव्यांग कर्मचारी संगठना जिला शाखा अमरावती ने किया है. इस निर्णय का संगठन ने स्वागत किया है. मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी, विभाग प्रमुख, प्रशासन अधिकारी आदि का आभार व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button