अमरावती

जिला परिषद भर्ती में तकनीकी दिक्कतें

640 पदों पर होनी है भर्ती

* इच्छूकों की जान अटकी सांसत में
अमरावती/दि.15 – विगत 4 वर्षों से अटकी पडी जिला परिषद के विविध पदों की भर्ती इस बार होने के संकेत दिखाई देने लगे थे. लेकिन विगत 3 माह से केवल रिक्त पदों की जानकारी को अंतिम किया गया है. ऐसे में जिस कंपनी के पास परीक्षा की जवाबदारी दी गई है, उस कंपनी द्बारा एप्लीकेशन पोर्टल विकसित करते हुए उसके बाद टेस्टिंग का काम किया जा रहा है. वहीं मौजूदा राजनीतिक अस्थिरता को देखते हुए भर्ती होगी अथवा नहीं, यह संभ्रम बना हुआ है. ऐसे में इच्छूकों की जान सांसत में अटकी हुई है.
राज्य के ग्रामविकास विभाग ने 12 अप्रैल 2023 को सभी जिला परिषदों के सीईओ को भर्ती के संदर्भ में निर्देश दिया था. आजादी के अमृत महोत्सवी वर्ष में 15 अगस्त 2023 से पहले सरकार को सीधे सेवा कोटे में 75 हजार पद भरणे है. जिसमें जिला परिषद अंतर्गत गट -क के स्वास्थ्य व अन्य विभागों में कुल 18 हजार 939 पद भरे जाने है. इसके लिए इससे पहले 31 दिसंबर 2023 तक रिक्त होने वाले पदों में से 80 फीसद पद भरे जाने वाले थे. अमरावती जिला परिषद में 640 पद रिक्त है. लेकिन अब संशोधित आदेशानुसार 31 मार्च 2024 तक रिक्त होने वाले पदों का विचार किया जाएगा. जिसके लिए सभी पात्र उम्मीदवारों तथा वर्ष 2019 के विज्ञापन अनुसार इससे पहले आवेदन कर चुके सभी उम्मीदवारों को एक बार फिर इस पद भर्ती के लिए आवेदन करने का मौके मिलेगा. परंतु अब भी जिला परिषद की पदभर्ती को लेकर कोई गतिविधियां दिखाई नहीं दे रही है. जिसके चलते इच्छूक उम्मीदवारों में अच्छा खासे संभ्रम व बेचैनी का आलम है.

* राजनीतिक अस्थिरता का भर्ती पर परिणाम
फिलहाल शिंदे-फडणवीस सरकार ने राकांपा का एक गुट शामिल हुआ है. वहीं शिंदे गुट पर अपात्रता की तलवार लटकी हुई है. इन विविध राजनीतिक गतिविधियों के चलते भर्ती प्रक्रिया पर सीधा असर पड रहा है. ऐसा संदेह जताया जा रहा है.

* इन पदों की होगी भर्ती
कनिष्ठ अभियंता, विस्तार अधिकारी, ठेका नियुक्त ग्रामसेवा, पशुधन पर्यवेक्षक, औषध निर्माता, प्रयोगशाला तंत्रज्ञ, आरोग्य सेवक, आरोग्य सेविका, कृषि विस्तार अधिकारी, पशुधन पर्यवेक्षक, वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक (लेखा), अंगणवाडी पर्यवेक्षिका, कनिष्ठ लेखा अधिकारी व कनिष्ठ यांत्रिकी ऐसे संवर्गों में पद भर्ती होगी.

Related Articles

Back to top button