अमरावती/दि.17-मध्य रेलवे ने आम यात्रियों को सूचित किया है कि, वर्धा के पास सिंदी स्टेशन पर तकनीकी काम की वजह से कल 18 दिसंबर को अमरावती-नागपुर इंटरसिटी और जबलपुर एक्सप्रेस सहित अनेक गाडियां रद्द की गई है. जिससे यात्री गण नोट करेें कि, कुछ ट्रेनों के स्टॉपेज भी बदले गए है और कुछ गाडियां विलंब से चल सकती है.
मध्य रेलवे के अनुसार नागपुर के पास सिंदी रेलवे स्थानक परिसर में रेलवे विभाग द्वारा तकनीकी काम शुरु है. जिसके कारण आगामी 18 दिसंबर को अमरावती और बडनेरा की ओर जाने वाली 9 ट्रेनें रद्द की गई है. वर्धा-नागपुर मेमू (01373), नागपुर-वर्धा मेमू (01374), अमरावती-वर्धा मेमू (01371), वर्धा-अमरावती मेमू (01372), भुसावल-वर्धा एक्सप्रेस (11121), वर्धा-भुसावल एक्सप्रेस (11122), अमरावती-अजनी एक्सप्रेस (12119)/अजनी-अमरावती एक्सप्रेस (12120) तथा अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस 12159 यह ट्रेने रद्द की गई है.