अमरावती

‘त्यौहारों के रंग रिश्तों के संग’ थीम पर मना तीज

स्वतिक माहेश्वरी मंडल का धमाकेदार आयोजन

अमरावती/दि.18 – स्वस्तिक माहेश्वरी मंडल द्बारा धमाकेदार तीज पर्व का आयोजन किया गया. ‘त्यौहारों के रंग रिश्तों के संग’ इस थीम पर तीज, स्वतंत्रता दिन एवं जन्माष्टमी आदि पर्व को एकत्र मनाया गया.
सर्वप्रथम सभी आनेवाली सदस्यों के चेहरे पर राष्ट्रध्वज की प्रतिकृति रंग से अंकित की. पश्चात अध्यक्ष स्नेहा मुंदडा ने सभी का स्वागत किया. साथ ही आनेवाले दिनों में मेहंदी एवं भव्य रोग निदान शिविर आयोजन की जानकारी दी. बाद में मंच प्रकल्प प्रमुख अर्चना लाहोटी को सौंपा. पश्चात रुपाली कासट एवं योगिता लढ्ढा ने भी मंच साझा किया.
कार्यक्रम में स्वविकास कार्यशाला जो मंडल का एक प्रकल्प है. उसमें बच्चों द्बारा विविध नृत्य देशभक्ति गीत, एवं ओलम्पिक थीम पर मनमोहक प्रस्तुती दी गई. जिसमें ‘शंकरा’ नृत्य पर मनुश्री राठी, सात्विक चांडक, तनिष्का कासट, यश चांडक, यशिका गांधी, आरव लोहिया और वीरा साबू ने नृत्य प्रस्तुत किया तो ‘मिश्री सी मीठी’ पर इशिका भट्टड, इशिका गांधी, आर्ची लोया, जिया लोया, टिया लोया, वेदांती लढ्ढा, नेतल हेडा, विदिशा तापडिया ने प्रस्तुत किया. ‘तेरा नाम है साचा’ देशभक्ति गीत पर कोविड मुंधडा, लक्ष कोठारी, मंश जाजू, रिदान्य राठी, तनश्री लढ्ढा, वंश लढ्ढा, उत्सव चांडक ने शानदार नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रामुग्ध किया. पश्चात ओलम्पिक में मेडल जीतने वाले थीम पर भी बच्चों ने शानदार प्रस्तुती दी. जिसमें ज्ञाती राठी, बॉक्सर अर्णव लढ्ढा, अर्णव कासट रेसलिंग, मिहिका सिकची वेटलिफ्टर, रुद्रांश राठी ट्रैक एंड फिल्ड, विहा मेहता बैडमिंटन, राम गांधी हॉकी पर मनमाहक प्रस्तुती दी. पश्चात ‘इंडिया वाले’ इस गीत पर मनन साबू, श्रावक राठी, प्रणव झंवर, अबीर माहेश्वरी ने भी सुंदर प्रस्तुति दी. बच्चों की प्रस्तुतियों के पश्चात पद्मा कलंत्री, रचना राठी, रेखा मुंधडा, वर्षा राठी ने सास-बहु की नाटिका प्रस्तुत कर समाज को संदेश दिया. शैला कासट, सोनिया तापडिया ने रक्षाबंधन, स्वाति सोनी, योगिता लढ्ढा, रुपाली कासट, शीतल मुंंधडा ने मां-बेटी की भावपूर्ण नाटिका प्रस्तुत की. पंकिता कासट, सुनीता सोनी, रश्मी राठी, स्नेहा पनपालिया, निशा तापडिया, शिल्पा राठी, नेहा राठी, कीर्ति जाजू, सरोज पनपालिया, खुशबू झंवर ने मनमोहक श्रृंगार नृत्य प्रस्तुत किया. पश्चात राधा-कृष्ण रास पर प्रीति कलंत्री, पूजा राठी, एश्वर्या सारडा, आरोह कलंत्री, रिधीशा राठी, यमन सारडा ने नृत्य किया. पश्चात मित्रता पर गायत्री राठी, शीतल पनपालिया, पायल गांधी, वेदिका कासट, निधि राठी ने प्रस्तुति दी. संपूर्ण कार्यक्रम की सभी सखियों ने सराहना कर आनंद उठाया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष स्नेहा मुंदडा, प्रकल्प प्रमुख अर्चना लाहोटी, रुपाली कासट, योगिता लढ्ढा, सचिव अनिता राठी, उपाध्यक्ष शारदा राठी, कोषाध्यक्ष सुनीता राठी, आरती लढ्ढा, मंजू चांडक, तारा टवानी, ममता बुब, स्नेहा राठी ने अथक प्रयास किये. संचालन अर्चना लाहोटी ने कर चार चांद लगाए. आभार प्रदर्शन सचिव अनीता राठी ने किया. इस मौके पर सभी सदस्यों ने उपस्थिति दर्शायी. कार्यक्रम दौरान सदस्य सूची पुस्तिका का विमोचन अतिथि रेखा हेडा के हाथों किया गया.

Back to top button