अमरावती

शिव रुद्राभिषेक कर मनाया तीज उत्सव

रामदेव बाबा महिला मंडल का आयोजन

अमरावती -/दि.9 स्थानीय दशहरा मैदान स्थित हनुमान मंदिर में श्री रामदेव बाबा महिला मंडल द्बारा शिव मंदिर में सामूहिक शिव रुद्राभिषेक कर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की गई. मंडल के सदस्यों द्बारा भगवान शिव को प्रसन्न करने जल, दूध, शहद, बेलपत्र, धतुरा, पुष्प आदि अर्पित किये गये. इसी दौरान सभी मंडल की सखियों ने तीज उत्सव भी उत्साह के साथ मनाया. भादोमास के कृष्णपक्ष की कजरी तीज मनाने की प्राचीन परंपरा है. इसे सातुडी तीज भी कहां जाता है. हिंदू धर्म के अनुसार कजरी तीज का विशेष महत्व है. तीज के पहले दिन सिजारे का आयोजन किया जाता है. इस अवसर पर महिलाएं मेहंदी लगाने के साथ विविध व्यंजन बनाती है. इस दिन सभी सुहागन महिलाएं श्रृंगार कर झूला झूलती है और अपने पति की दिर्घायू रहने की कामना कर पूरे दिन निर्जला उपवास रखती है.
कुवारी लडकियांं भी अच्छे वर की कामना के लिए यह व्रत रखती है. शाम को शिव-पार्वती की पूजा की जाती है. तीज उत्सव के दौरान महिला मंडल द्बारा विद्यार्थियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया. जिसमें 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण पूर्वा कोठारी, 10वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हर्ष जखोटिया, मधुर सोनी का सत्कार किया गया. कार्यक्रम के पश्चात सभी ने स्नेह भोजन का आस्वाद लिया. कार्यक्रम का संचालन ज्योति जाजू ने किया.
कार्यक्रम में उर्मिला कलंत्री सावित्री लढ्ढा, सुनिता शर्मा, सुशिला गांधी, शितल बूब, निशा जाजू, कविता मोहता, कंचन चांडक, माधूरी सोनी, सीमा जाजू, अरुणा राठी, दुर्गा हेडा, सुचिता भुतडा, सरिता सोनी, भारती आसोपा, प्रेरणा सादानी, चंदा भुतडा, दिप्ती सारडा, मंजू हेडा, अर्चना बजाज, रत्ना बंग, रजनी राठी, कस्तुरी मोदानी, मेघा चांडक, वैशाली चांडक, अर्चना बजाज, लता मुंधडा, रश्मी जाखोटिया, सोनल मोदानी, भाग्यश्री बंग, रेखा भुतडा, संगीता टवानी, मिना नावंदर, कोमल सोनी, कविता खंडेलवाल, उमा बंग, सुष्मा भुतडा, सावित्री लढ्ढा, मिना नावंदर उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button