अमरावती

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया तीज का पर्व

प्रगति राजस्थानी महिला मंडल का आयोजन

* विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
अमरावती/दि.31-प्रगति राजस्थानी महिला मंडल ने रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन कर बडे ही उत्साह और धूमधाम से तीज एवं जन्माष्टमी का पर्व मनाया. इस अवसर पर ली गई विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए गए. प्रगति राजस्थानी महिला मंडल की अध्यक्ष रीता लढ्ढा और सचिव अर्चना कोठारी ने सभी को इस उत्सव में सहभागी होने का आह्वान किया था. संयोजिका प्रीति डागा और किरण मंत्री के नेतृत्व में प्रोजेक्ट डायरेक्टर लता मुंदडा, प्रीति सोनी, जया टावरी, रश्मि जाखोटिया, सीमा जाजू, स्मिता मालानी, अरूणा राठी, चेतना चांडक, पूनम काकानी, कविता लढ्ढा, श्रुति राठी, विद्या दायमा, खुशबू रतावा, रक्षा मंत्री ने कार्यक्रम को सफल बनाने अथक प्रयास किया. हाल ही में सफलतम चंद्रयान अभियान से हर हिंदू अपने-आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है. इसी खुशी को जाहिर करने के उद्देश्य से मंडल ने मां-बेटी द्वारा देशभक्ति गीत पर नृत्य स्पर्धा रखी. जिसमें गंगोत्री गंगन, पायल करवा, पूनम काकानी, लता मुंदडा, रेनू चांडक, स्नेहा भंसाली, कविता लढ्ढा, श्रद्धा गांधी, प्रीति सोनी, रक्षी मंत्री, खुशबू रतावा, चेतना चांडक ने भाग लेकर एक से बढकर एक रंगारंग प्रस्तुति दी.

रंगारंग प्रस्तुति व पुरस्कार वितरण
इस अवसर पर ली गई स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार स्नेहा व तिथि भंसाली, द्वितीय पुरस्कार रेनू व लाइशा, तृतीय पुरस्कार खुशबू व रामानुज दायमा को प्राप्त हुआ. सभी बालकलाकारों को रिटर्न गिफ्ट भी दिया गया. निर्णायक की भूमिका निधि लड्ढा ने निभाई. पहले आओ और पहले पाओ का पुरस्कार ज्योति सरावगी और संध्या माहेश्वरी ने जीता.जन्माष्टमी का डान्स अर्चना कोठारी, कविता लड्ढा, पूनम काकानी, रक्षा मंत्री, सरिता शर्मा ने प्रस्तुत किया. तथा तीज का नृत्य लता मुंदडा, अर्चना कोठारी, प्रीति सोनी, प्रीति खंडेलवाल, खुशबू रतावा, विद्या दायमा, श्रुति राठी द्वारा किया गया. किरण मंत्री की ओर से सभी को मेहंदी कोन वितरित किए गए. अंत में उपवास का अल्पाहार के साथ उत्सव का समापन हुआ. नंदा राठी, लता हेडा, उषा राठी का विशेष सहयोग रहा. कार्यक्रम की जानकारी प्रचार मंत्री सीमा कलंत्री ने दी.

इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में कीर्ति चांडक, स्नेहा चांडक, मीना गांधी, सोनाली सोमाणी, मंगला लड्ढा, शांता कासट, सुनीता काकाणी, उषा राठी, किरण मित्तल, श्वेता खंडेलवाल, तारादेवी झंवर, श्रद्धा राठी, के.एन.चौबे, डॉ.स्मिता चांडक, सीमा कलंत्री, शिल्पा गिल्डा, माधवी चांडक, सम्पतीदेवी भंसाली, सुंदरदेवी जाजू, शशि मालाणी, कविता राठी, सुनीता मंत्री, अनिता जाजू, कल्पना राठी, ययाति लड्ढा, सुरेखा अग्रवाल, एकता खंडेलवाल, शोभा बांगड, ज्योति सरावगी, पुष्पलता इंधाने, संध्या माहेश्वरी, नम्रता नावंदर, मोनल कोठारी, हेमा भट्टड, खुशबू रतावा, प्रीति सोनी, विजया टावरी, रेखा टावरी, रेखा राठी, स्नेहा हेडा, रश्मि जाखोटिया, सरिता शर्मा, स्वाति अटल के साथ बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button