अमरावती

गोर बंजारा समाज का तीज महोत्सव उत्साह से मनाया

सभी प्राणीयों को सुखी रखने की तीज माता से की प्रार्थना

अमरावती- दि. 24 मां जगदंबा की प्रतीक रहनेवाली तीज माता से सभी प्राणियों को सुखी रखने की आराधना कर गोर बंजारा समाज का तीज महोत्सव का 21 अगस्त को समापन किया गया. कोरोना के कारण दो वर्ष तीज महोत्सव उत्साह से न मनाने के कारण इस वर्ष 11 से 21 अगस्त दौरान अमरावती शहर में उत्साह से मनाया गया. इस महोत्सव का समारोपन 21 अगस्त को स्थानीय मनोहर मांगल्य मंगल कार्यालय में बंजारा समाज के काशी श्री क्षेत्र पोहरादेवी का बंजारा समाज के धर्मगुरू महंत बाबू सिंग महाराज की उपस्थिति में संपन्न हुआ.
सर्वप्रथम महाराज ने संत सेवालाल महाराज प्रतिमा को भोग लगाकर व हवन करके तीज माता को प्राणिमात्र को सुखी रखने की आराधना कर विसर्जन किया गया. इस अवसर पर जिले के सईगड में बंजारा संस्कृति के दर्शन वेशभूषा से नृत्य से व गीत से प्रस्तुत किया गया. शहर की सभी महिलाओं ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा धारण करके अप्रतिम ऐसा सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया.
इस कार्यक्रम के अध्यक्ष एम. एच. राठोड, प्रमुख अतिथि सुनील जाधव, एड. सपना जाधव, डॉ. गोपीचंद राठोड, डॉ. अजय जाधव, डॉ. पंडित राठोड, इंदल राठोड, श्रावण जाधव, हरीश राठोड, रमेश राठोड, अर्जुन राठोड, राजू राठोड, विनोद पवार, संतोष जाधव, परसराम राठोड, रामेश्वर पवार, अनु चव्हाण, नीता राठोड, गीतांजली राठोड, संगीता चव्हाण, जया राठोड, सविता चव्हाण, अनिता राठोड, पार्वती जाण्धव, गीता राठोड, शोभा जाधव सहित लगभग 600 से 700 बंजारा समाज उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन मोहन जाधव ने किया. प्रास्ताविक नायक प्रल्हाद ने किया व आभार प्रदर्शन राजीव चव्हाण ने किया. अंत में सभी ने महाराज के दर्शन किए. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नायक प्रल्हाद चव्हाण ने विशेष परिश्रम किए.

Related Articles

Back to top button