अमरावती

दांत लगा और आँख के सामने नवजात बछडे की गई जान

‘ली’ बाघिन को बच्चे हो इसके लिए दो वर्ष से शुुरु थे प्रयास

अमरावती/ दि.2 – बालासाहब ठाकरे गोरेवाडा अंतरराष्ट्रीय प्राणी संग्रहालय में नवजात बछडे को जन्म देने के बाद उसे बाघिन व्दारा उठाते समय दांत लग जाने के कारण बछडे की मौत हो गई. इस बाघिन का नाम ‘ली’ है. प्राणी संग्रहालय के ‘राजकुमार’ नामक बाघ से उसे बछडा हुआ था. मंगलवार को यह घटना हुई.
‘ली’ और ‘राजकुमार’ इस जोडे के पिल्ले होने के लिए दो वर्षों से प्रयास शुरु थे. ‘ली’ की अधिक आयु याने 11 वर्ष होने के कारण इस प्रयास को अपेक्षित सफलता मिलने में परेशानियां हो रही थी. उसे दिन ठहरने की बात समझ में आने के कारण उसे पिछले छह माह से राजकुमार से अलग रखकर विशेष व्यवस्था की गई थी. इससे पहले 2016 में उसने खुद के बछडे को मार दिया था. यह देखते हुए इस समय उसने पिल्ला नहीं स्वीकार किया तो संगोपन के लिए विशेष इनक्युबेटर व्यवस्था प्राणी संग्रहालय में की गई थी.

Back to top button