अमरावतीमहाराष्ट्र
तहसील कांग्रेस ने मीराबाई पटोले दी श्रद्धांजलि
दर्यापुर/दि.7-अखिल भारतीय काँग्रेस के प्रांताध्यक्ष नानाभाऊ पटोले की माताजी स्वर्गीय मीराबाई फालगुनराव पटोले का वृद्धावस्था के चलते हाल ही में निधन हो गया. स्व. मीराबाई के निधन का समाचार मिलते ही दर्यापुर तहसील कांग्रेस ने नानाभाऊ पटोले के सुकळी, भंडारा स्थित निवासस्थान जाकर स्व. मीराबाई फाल्गुनराव पटोले को प्रांताध्यक्ष नानाभाऊ पटोले की उपस्थिति में भावपूर्व श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस समय दर्यापुर तहसील काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सुधाकर पाटील भारसाकडे, दर्यापूर कृषी उत्पन्न बाजार समिती सभापति सुनील पाटील गावंडे, दर्यापूर पंचायत समिती के पूर्व सभापति प्रदीप बापू देशमुख येवदा, राष्ट्र निर्माण अकादमी के संचालक गजानन कोरे उपस्थित थे.