अमरावती

तहसील के दस्तावेज रद्दी में बेचे

पुलिस जांच में तथ्य उजागर

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२०- तहसील कार्यालय के कनिष्ठ लिपिक ने सभी दस्तावेज एक कबाड व्यवसायी को रद्दी में बेच दिए जाने का तथ्य पुलिस जांच में सामने आया हैे. कोतवाली पुलिस नाझर विभाग के कनिष्ठ लिपिक आरोपी आशीष जे.गवई (३५, किशोरनगर) की तलाश कर रही है.तहसील कार्यालय के नाझर विभाग में पुराने दस्तावेज कनिष्ठ लिपिक गवई ने लिए है. ऐसा सीसीटीवी फुटेज से स्पष्ट होने पर तहसीलदार संतोष दामोदर काकडे की रिपोर्ट पर कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी. आशीष ने तहसील के उक्त दस्तावेज रद्दी में किसी कबाड़ व्यवसायी को बेचने का तथ्य सामने आया है. गवई नागपुर से अमरावती रोजाना अपडाऊन करता है.

  • आरोपी की तलाश शुरू

तहसील में पुराना रिकार्ड आरोपी कनिष्ठ लिपिक ने रद्दी में बेचने की बात सामने आयी है, कोरोना की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयत्न करही है. जिसकी तलाश शुरू है.

Back to top button