अमरावतीमहाराष्ट्र

राष्ट्रीय दिव्यांग विकास महासंघ की तहसील कार्यकारिणी गठित

सभा में विविध विषयों पर की गई चर्चा

मोर्शी/दि.16– राष्ट्रीय दिव्यांग विकास महासंघ मोर्शी तहसील शाख की सभा जिलाध्यक्ष राजेंद्र देशमुख की अध्यक्षता में हाल ही में गुरुदेव प्रार्थना मंदिर में हुई. इस सभा में नंदुभाउ आपकाजे, नंदकुमार कुबडे प्रमुखता से उपस्थित थे. सभा में दिव्यांग आरक्षित निधि खर्च की जाती है या नहीं, इसकी समीक्षा की गई. तथा दिव्यांगों का बचत गट, स्वतंत्र राशन कार्ड, दिव्यांग आरक्षित घरकुल, संजय गांधी निराधार योजना, दिव्यांग कानून 2016 आदि संबंध में चर्चा कर राजेंद्र देशमुख ने मार्गदर्शन किया.
आगामी लोकसभा चुनाव में दिव्यांगों के लिए चुनाव आयोग ने अनेक सुविधा उपलब्ध कराई है. मतदान केंद्र पर व्हीलचेअर की व्यवस्था, कतार में न लगकर सीधे मतदान और जिन्हें मतदान केंद्र पर जाना संभवन नहीं उन्हें घर पर मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई है. इसलिए मतदान करना हमारा अधिकार है, मतदान का प्रयोग करें. दिव्यांग बंधु व बहनों ने शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान राजेंद्र देशमुख ने किया. सभा के पश्चात राष्ट्रीय दिव्यांग विकास महासंघ तहसील शाखा व शहर शाखा मोर्शी की नई कार्यकारिणी गठित की गई. इसमें तहसील अध्यक्ष पद पर बुध्दीमान नागदिवे, सचिव- श्रीकृष्ण पटीले, उपाध्यक्ष-नित्यानंद बनसोड, ज्ञानेश्वर संतापे, मोर्शी शहर अध्यक्ष- राहुल जाधव, सचिव-योगेश माने, उपाध्यक्ष- प्रविण शेवंडे, धनराज साबले, मार्गदर्शक–नंदुभाउ आपकाजे, नंदकुमार कुबडे आदि का चयन कर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. चयनित सभी पदाधिकारियों का स्वागत कर अभिनंदन किया गया. संचालन व आभार प्रदर्शन राहुल जाधव ने किया.

Related Articles

Back to top button