अमरावती/दि.22- शिवसेना उबाठा का तहसील प्रमुख राज्यस्तरीय सम्मेलन आगामी 2 सितंबर को मुंबई के षण्मुखानंद सभागार में आयोजित किए जाने की जानकारी है. जिसमें उद्धव ठाकरे मार्गदर्शन करेंगे. यह जानकारी स्थानीय शिवसेना सूत्रों ने दी और बताया कि फिलहाल लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव की दृष्टि से क्षेत्रनिहाय अवलोकन शुरु है. मातोश्री पर बैठकें हो रही है. मंगलवार को अमरावती, बुलढाणा, वाशिम लोकसभा क्षेत्र की समीक्षा किए जाने का समाचार है. पार्टी ने अभी से संगठन को मजबूत करने पर बल दिया है. इसी कड़ी में अगले सप्ताह राज्यभर के तहसील प्रमुखों को मुंबई बुलाया जा रहा है. 2 हजार से अधिक पदाधिकारी 2 सितंबर को मुंबई में जुटेंगे, जिन्हें पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे आगे की रणनीति के बारे में बताएंगे. उल्लेखनीय है कि शिवेसना उबाठा मविआ में बनी हुई है. उसका लोकसभा तथा विधानसभा सीटों को लेकर कांग्रेस तथा राकांपा से तालमेल हो सकता है. यह भी गौरतलब है कि शिवसेना की तरह राकांपा में भी फूट पड़ी है. जिससे नए सिरे से तीनों प्रमुख दल आघाड़ी की रणनीति बना रहे हैं. यह संभावना है कि महाराष्ट्र में लोकसभा के साथ विधानसभा के चुनाव होंगे.