तहसील भूमि अभिलेख कार्यालय को हो पीआर कार्ड में त्रृटी संशोधन का अधिकार
भूषण बनसोड ने उठाई मांग
* विधायक सुलभा खोडके को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.6– अमरावती मनपा क्षेत्र अंतर्गत अब भी कई झोपडपट्टीधारक पीआर कार्ड मिलने से वंचित है. जिन्हें तत्काल पीआर कार्ड मिलने हेतु संबंधितों को आदेशित किया जाये. साथ ही जिन नागरिकों को त्रृटिपूर्ण पीआर कार्ड मिले है, उनके पीआर कार्ड में रहनेवाली त्रृटियों को दुरूस्त करने का अधिकार जिला भूमि अभिलेख कार्यालय से हटाकर तहसील भूमि अभिलेख कार्यालय को दिया जाये, क्योेंकि छोटी-मोटी त्रृटियों को दुरूस्त करने ेहेतु दो से तीन वर्ष का समय लगता है. अत: जिला भूमि अभिलेख कार्यालय में हजारों मामले पेंडिंग पडे है. इस ओर ध्यान दिये जाने की जरूरत है. इस आशय का ज्ञापन भूषण बनसोड द्वारा स्थानीय विधायक सुलभा खोडके को सौंपा गया है.
इसके साथ ही इस ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि, जिस कार्यालय द्वारा गलती की गई है, उसी कार्यालय को त्रृटी दुरूस्त करने का काम सौंपा जाये, ताकि त्रृटियों को दुरूस्त करने का काम जल्द से जल्द हो सके और पीआर कार्ड धारकों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके.