अमरावतीमहाराष्ट्र

सावंगा विठोबा में तहसील स्तरीय संस्थान-विश्वस्त सभा

चांदुर रेल्वे/दि.17– तहसील के श्री क्षेत्र सावंगा विठोबा में चांदुर रेल्वे, धामणगांव रेलवे, व नांदगांव खंडेश्वर तहसील के संस्थान, देवस्थान, मंदिर के विश्वस्तों की सभा 15 जनवरी को हुई. 20 जनवरी को अमरावती के संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में आयोजित महाराष्ट्र मंदिर न्यास अधिवेशन (अमरावती-विदर्भ प्रांत) तहत यह सभा सभाध्यक्ष हिंदू जनजागृती समिति जिलाध्यक्ष नीलेश टवलारे, प्रमुख अतिथि के रूप में महाराष्ट्र मंदिर महासंघ सदस्य अनूप जयस्वाल, विशेष उपस्थिति महाराष्ट्र मंदिर महासंघ के जिला निमंत्रक कैलासकुमार पनपालिया उपस्थित थे. सभा की शुरुआत सावंगपुर नगरी के परम पूज्य श्री कृष्णाजी महाराज की प्रतिमा पूजन से हुई.

इस सभा में संस्थान संबंधित समस्या इस महत्वपूर्ण विषय की पृष्ठभूमि कैलास कुमार पनपालिया ने समझायी. तथा संस्थान संबंधित आने वाली सभी न्यायालयीन दिक्कतों का कानूनी मार्गदर्शन एड.अनूप जयस्वाल ने किया. संस्थान के सरकारीकरण की सांख्यिकीय, संस्थान का व्यवस्थापन, रूढी परंपरा, धार्मिक उत्सव, आसपास का परिसर, गांव में आने वाले भक्तों के लिए सरकार की तरफ से सभी आवश्यक सुविधा और कार्यपद्धति के बारे में विस्तृत और परिपूर्ण मार्गदर्शन नीलेश टवलारे ने अध्यक्षीय भाषण में किया. इस सभा में संस्थान के सचिव गोविंद राठोड, सभी विश्वस्त विनायक पाटील, अशोक सोनवाल, दिगांबर राठोड, पुंजाराम नेमाडे,अनिल बेलसरे, चरणदास कांडलकर, वैभव मानकर,स्वप्निल चौधरी उपस्थित थे. सभा की भोजन व्यवस्था संस्थान के नूतन प्रसादालय में नियोजनबद्ध तरीके से संस्थान के विश्वस्त फुलसिंग राठोड ने किया. प्रस्तावना विश्वस्त पुंजाराम नेमाडे ने रखी. आभार विश्वस्त अशोक सोनवाल ने माना.

Related Articles

Back to top button