अमरावती

तहसीलस्तरीय शालेय क्रीडा महोत्सव का हुआ शानदार उद्घाटन व समापन

जि.प.उच्च प्राथमिक उर्दु शाला सैफी नगर ने जिता जनरल चैम्पीयनशिप का खिताब

चांदुर बाजार/दि.9 – चांदुरबाजार पंचायत समिती अंतर्गत दो दिवसीय तालुका स्तरीय शालेय क्रीडा महोत्सव 2022- 23 का आयोजन शिरजगांव बंड की शिवाजी माध्यमिक विद्यालय में किया गया. दो दिवसीय क्रीडा महोत्सव में तहसील की सभी जि.प.प्राथमिक व उच्च प्राथमिक शालाओं के शिक्षको एवं विद्यार्थीयो ने हिस्सा लिया. 5जनवरी को इस महोत्सव का शानदार उदघाटन संपन्न हुआ. उदघाटन कार्यक्रम के अध्यक्ष स्थानपर गटविकास अधिकारी प.स. चांबा के नारायण आमझरे, तहसीलदार धिरज स्थुल विराजमान थे. जबकी विशेष अतिथी के रूप में पुलिस निरिक्षक नरेंद्र पेंदोर, शिक्षण विस्तार अधिकारी राजकुमार वसुले, केंद्र प्रमुख अविनाश रामटेके, शिरजगांव बंड शाला के मुख्याध्यापक अहफाज उल्ला खान उपस्थित थे.
दो दिवसीय क्रीडा महोत्सव में विद्यार्थीयो ने बढचढ कर हिस्सा लिया. शालेय क्रीडा में तहसील स्तर पर सबसे बडी ट्राफि जनरल चैम्पीयन शिप पर जिल्हा परिषद उर्दु शाळा सैफी नगर शिरजगांव बंड ने कब्जा जमाते हुये चैम्पीयन शिप अपने नाम की. जबकी प्राथमिक स्तर पर जि.प.शाला विश्रोळी व माध्यमिक स्तर पर जि.प.उच्च प्राथमिक शाला शिरजगांव कस्बा, विजयी रही. इस क्रीडा महोत्सव में सांघीक व वैयक्तीक खेल का समावेश था. लगातार दो दिनो के खेलो के बाद दिनांक 6 जनवरी को शाम 6 बजे बक्षीस वितरण समारंभ का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के अध्यक्षस्थान पर गटविकास अधिकारी नारायण आमझरे, प्रमुख अतिथी के रूप में नायब तहसीलदार प्रथमेश मोहोड, प्रभारी गटशिक्षणाधिकारी राजकुमार वसुले,शिक्षण विस्तार अधिकारी रामटेके व सभी केंद्रप्रमुख व उच्चश्रेणी मुख्याध्यापक उपस्थित रहे. जिती हुयी शालाओं एवं खिलाडीयों को खेल के हिसाब से शिल्ड वितरीत किये गये. सबसे आखीरमें जनरल चैम्पीयनशिप (प्राथमिक व उच्च प्राथमिक संयुक्त) का एैलान हुआ. जैसेही जनरल चैम्पीयन शिप जिल्हा परिषद उच्च प्राथमिक शाला सैफि नगर शिरजगांव बंड को दिया गया तब उपस्थित सभी ने तालियों की गडगडाहट के बीच विद्यार्थीयो एवं शिक्षको का जोरदार स्वागत किया.
गटविकास अधिकारी नारायण आमझरे, नायब तहसीलदार प्रथमेश मोहोड,राजकुमार वसुले, रामटेके, मो. नाजीम, अहफाज उल्ला खान, प्रमोद ठाकरे व मंच पर उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तीयों द्वारा जनरल चैम्पीयन शिप की ट्राफी सैफी नगर के विद्यार्थीयो को सौपी गयी. वही वैक्तीक खेलो में जि.प.उच्च प्रा.उर्दु शाला थुगांव पिंपरी ने अपनी विशेष छाप छोडी.
सैफी नगर को जनरल चैम्पीयन शिप की ट्राफी दिलाने में मुख्याध्यापक मो. साजिद, विषय शिक्षक मो.अजीम, मुजाहिद उल्ला खान, नातीक उर रहमान, सहाय्यक शिक्षक मो.आरीफ का योगदान रहा. कार्यक्रम का सफल संचालन संदीप आठवले, वृषाली देशमुख व आभार प्रदर्शन प्रमोदे ठाकरे ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी संघटनाओं के पदाधिकारी व शिरजगांव बंड केंद्र के सभी शिक्षको ने प्रयास किया.

Related Articles

Back to top button