कल से दर्यापुर में तहसील स्तरीय शालेय खेल महोत्सव
दर्यापुर/दि.9-हर साल की तरह इस साल भी शालेय जीवन में छात्रों के खेल व कलागुणों को बढावा मिलने के उद्देश्य से पंचायत समिति दर्यापुर अंतर्गत तहसील स्तरीय प्राथमिक शालेय क्रीडा व सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. शासकीय क्रीडा संकुल दर्यापुर में 10 जनवरी को सुबह 10 बजे अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सांसद बलवंत वानखडे की अध्यक्षता में उद्घाटन होगा. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक गजानन लवटे के हाथों किया जाएगा. इस कार्यक्रम में विशेष अतिथी के रूप में तहसीलदार रवींद्रकुमार कानडजे, गटविकास अधिकारी कालिदास तापी तथा प्रमुख अतिथी के रूप में प्राथमिक शिक्षाधिकारी अरविंद मोहरे, माध्यमिक शिक्षाधिकारी प्रिया देशमुख, उपशिक्षाधिकारी बुद्धभूषण सोनोने, अनिल कोल्हे, निखिल मानकर, प्रभारी तहसील क्रीडा अधिकारी उपस्थित रहेंगे. पुरस्कार वितरण व समापन कार्यक्रम शनिवार 11 जनवरी को दोपहर 3 बजे सहायक गटविकास अधिकारी सी.जे. ढवक की अध्यक्षता में होगा.