अमरावती

आईएस गर्ल्स हाईस्कूल में तहसील स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी

बाल वैज्ञानिकों ने दिया उत्स्फूर्त प्रतिसाद

परतवाडा -दि.25 आईडीएल एज्यु. सोसायटी द्बारा संचालित शहर की पहली युवतियों की शाला आईएस गर्ल्स हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय में तहसीलस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. विज्ञान प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिकों ने अपने-अपने द्बारा बनाई गई प्रतिकृति प्रस्तुत कर उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया. प.स. शिक्षण विभाग, आईएस गर्ल्स हाईस्कूल तथा तहसील विज्ञान अध्यापक मंडल के संयुक्त तत्वावधान में विज्ञान प्रदर्शनी का अयोजन किया गया था. जिसमें प्राथमिक गुट से 27 तथा माध्यमिक गुट से 42 प्रतिकृती बाल वैज्ञानिकों द्बारा प्रस्तुत की गई.
आईएस गर्ल्स हाईस्कूल में आयोजित तहसील स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में आईडीएल एज्युकेशन सोसायटी की सचिव रश्मीताई पांगरकर बतौर अध्यक्ष के रुप में उपस्थित थी तथा प्रमुख अतिथि के तौर पर तहसीलदार मदन जाधव, प.स. के गुट विकास अधिकारी सुधिर अरबट, गुट शिक्षणाधिकारी कलिम अहमद, गुट शिक्षणाधिकारी प्रमोद टेकाडे, सुबोध शिक्षण संस्था अध्यक्ष दत्तात्रय भारतीय, रविंद्र गोले, प्राचार्या विद्याताई मुर्‍हेकर, विज्ञान समन्वयक जहाआरा शेख, शिक्षण विस्तार अधिकारी राजीव खोजरे, विनोद सावले, पर्यवेक्षक नितीन हटवार आदि मान्यवर उपस्थित थे.
विज्ञान प्रदर्शनी में एक से बढकर एक प्रतिकृति बाल विज्ञानिकों द्बारा प्रस्तुत की गई थी. जिसमें प्राथमिक गुट में जगदंब महाविद्यालय के चेतन गालवे व सार्थक किटूकले द्बारा प्रस्तुत ‘आपदा व्यवस्थापन’ प्रतिकृति को प्रथम क्रमांक दिया गया. वहीं इसी गुट में रुट्स पब्लिक स्कूल के नमन नागले, अश्वजीत आठवले की ‘स्मार्ट व्हॅक्यूम क्लिनर’ की प्रतिकृति को दूसरा क्रमांक दिया गया तथा आईएस गर्ल्स हाईस्कूल की छात्रा खुशी तायडे व डिम्पल काबलिये द्बारा प्रस्तुत ‘स्मार्ट डस्टबीन’ प्रतिकृति को तीसरा क्रमांक प्राप्त हुआ.
उसी प्रकार माध्यमिक गुट में मातोश्री गंगादेवी लुल्ला विद्यालय गौरखेडा के छात्र प्रथमेश मोहोड, छात्रा रीशिका सदांशिव की ‘सॉफ्टवेअर लाईट’ प्रतिकृति को प्रथम तथा एस.के. कासिम विद्यालय दर्यापुर के छात्र मो. साहिल मो. आरिफ व सईम खान सलीम खान की ‘सोलर फैन’ प्रतिकृति को द्बितीय स्थान तथा रामकृष्ण कनिष्ठ महाविद्यालय कांडली के वैष्णव ढोले की ‘बहुउद्देशिय संयंत्र’ प्रतिकृति को तीसरा क्रमांक प्राप्त हुआ.
सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन प्राध्यापक उदय देशपांडे व अरुण राणे ने किया. इस अवसर पर आईडीएल एज्युकेशन संस्था के सचिव रश्मीताई पांगरकर, गुट शिक्षण अधिकारी कलीम अहमद विज्ञान अध्यापक मंडल के जिलाध्यक्ष विनायक राठोड, तहसील अध्यक्ष प्रवीण उमालकर, नंदकिशोर गावंडे, जयंत चिठोरे, जयप्रकाश चिठोरे, मो. आरिफ मो. राजीक, मनीषा येउतकर सहित तहसील विज्ञान मंडल व मुख्याध्यापक संग के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button